47 हजार करोड़ की संपत्ति के साथ विश्व में तीसरे स्थान पर है दाउद इब्राहिम

असल में दुनिया में कई गैंगस्टर हुए हैं, जिन्होंने क्राइम के जरिए जमकर दौलत कमाई। इन्होंने अपने अवैध कारोबार के जरिए न केवल दुनिया की इकोनॉमी को प्रभावित किया, खुद भी दुनिया के चंद अमीरों में शुमार हो गए। रिपोर्ट में इनके इनकम का आधार स्थानीय सरकारों द्वारा मिली रिपोर्ट, उनके असेट्स और कारोबार को बनाया गया है। लिस्ट में उन्हीं ग्रुप को शामिल किया गया है, लिनके गैंग ऑर्गनाइज्ड हैं और एक सिंडिकेट के तहत काम करते हैं।
1975 तक 26 की उम्र में वह पूरी तरह से नशे के कारोबार में घुस गया। वह प्लेन के टायरों में कोकीन छुपाकर दूसरे देशों में भेजता था। इस काम में प्लेन के कुछ कर्मचारी भी साथ देते थे। अपने पीक टाइम पर उसने एक दिन में आज के वैल्यू के हिसाब 400 करोड़ रुपए तक कमाए। बाद में वह कोलंबिया की लिबरल पार्टी में शामिल हो गया। उसने 1991 में सरेंडर कर दिया। 1993 में एक शूटआउट में डेथ हो गई।
सोलंटसेवसक्या गैंग 1980 में सर्जेई मिखााइलोव द्वारा बनाया गया था। सर्जेई एक वेटर था, जिसे फ्रॉड के मामले में जेल हुई थी। यह रूस का सबसे बड़ा और पावरफुल क्राइम सिंडिकेट है, जिसके कई ग्रुप अलग अलग देशों में हैं। इस गैंग के 10 सेपरेट ग्रुप हैं, जो रूस, यूक्रेन, हंगरी, यूके, साउथ अफ्रीका और फ्रांस जैसे देशों में एक्टिव हैं। इस ग्रुप में कुल 9000 मेंबर हैं। ग्रुप की कुल प्रॉपर्टी 57,000 करो
दाउद इब्राहिम, भारत
कुल प्रॉपर्टी: 47,000 करोड़ रुपए
कुल प्रॉपर्टी: 33500 करोड़
गाचा भी कोलंबिया का मशहूर ड्रग स्मगलर था। इसे कोलंबिया का ड्रग लार्ड के नाम से लोग जानते थे। उसके समय दुनिया का सबसे अमीर गैंगस्टर माना जाने वाला पाब्लो एस्कोबार भी सक्रिय था, लेकिन गाचा ड्रग स्मगलिंग के मामले में नंबर वन था। उसके पास एक समय इतनी दौलत हो गई कि फोर्ब्स ने 1988 में उसे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल किया। 1989 में गाचा की पुलिस की गोली लगने से डेथ हो गई।
ग्रीसेल्डा ब्लैंको, कोलंबिया
कुल प्रॉपर्टी: 1300 करोड़ रुपए
दुनिया के टॉप दौलतमंद गैंगस्टर की लिस्ट में एक मात्र महिला गैंगस्टर ग्रीसेल्डा ब्लैंको शामिल है। -कोकीन कवीन के नाम से मशहूर ब्लैंको के पोर्टफोलियो में 1300 करोड़ रुपए थे। ग्रीसेल्डा ने कोकीन की तस्करी साउथ अमेरिका के अलावा अमेरिका व दुनिया के कई देशों में की। ग्रीसेल्डा की 2012 में 68 की उम्र में डेथ हो चुकी है।
जाेसेफ केनेडी: अमेरिका के मशहूर गैंगस्टर
अमेरिका के मशहूर और ताकतवर गैंगस्टर जाेसेफ केनेडी भी दुनिया के सबसे अमीर गैंगस्टर की लिस्ट में शामिल हैं।
1954 में केनेडी को 2100 करोड़ की संपत्ति के साथ फॉर्च्युन मैग्जीन में जगह दी गई थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]