6 दिसंबर को जयपुर हाई कोर्ट में मनु स्मृति फूंकेंगे दलित: जिग्नेश

dalitलखनऊ। दलित नेता जिग्‍नेश मेवानी ने कहा कि दलित आंदोलन का संदेश पूरी दुनिया को देने के लिए डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस (6 दिसंबर) पर देश भर के दलित राजस्थान में एकत्र होकर जयपुर हाई कोर्ट तक मार्च करेंगे। साथ ही हाई कोर्ट में स्थापित मनु प्रतिमा के सामने मनु स्मृति जलाएंगे। जिग्‍नेश मेवानी शनिवार को आंबेडकर महासभा में आयोजित दलित मुक्ति विमर्श में बोल रहे थे। इस मौके पर डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा ने जिग्‍नेश को आंबेडकर रत्न से नवाजा। जिग्‍नेश ने कहा कि जल्द ही वह दलितों के साथ बुंदेलखंड से लखनऊ तक ‘किसान बचाओ संविधान बचाओ’ नारे के साथ पदयात्रा करेंगे।

झाड़ू छोड़ दें
जिग्‍नेश ने दलितों से आह्वान करते हुए कहा कि गुजरात में जो नारा (गाय तुम संभालो और हमारी जमीन वापस करो) दिया था, उसे केवल गुजरात और यूपी तक नहीं, पूरे देश में फैलाना है। वह खुद आने वाले समय में अन्य राज्यों का दौरा कर मनुवाद और ब्राह्मणवाद के खिलाफ दब गई दलित आंदोलन की ठंडी पड़ी चिंगारी को जलाएंगे। उन्‍होंने कहा कि 6 दिसंबर को जयपुर में दलितों से यह अपील की जाएगी कि वह अब मरे हुए जानवरों को नहीं उठाएं और गटर में उतर कर सफाई बंद कर दें और झाड़ू छोड़ दें। जिग्‍नेश ने कहा कि वह भूमिहीन दलितों के लिए पांच एकड़ जमीन इसलिए मांग रहे हैं, क्योंकि जब तक दलितों के पास अपनी जमीन नहीं होगी तो उनके ऊपर अत्याचार होता रहेगा। जिग्‍नेशने आंदोलन को और धार देने के लिए बड़े फ्रंट के गठन की वकालत की।

दलित-मुस्लिम गठजोड़ की वकालत
दलित मुक्ति विमर्श में दलित-मुस्लिम गठजोड़ पर जोर दिया गया। दलित चिंतक कमल किशोर कठेरिया ने कहा कि दलित और मुस्लिम गठजोड़ वक्त की मांग है। दलित संग्राम महारैली के संयोजक अशोक कुमार ने आरक्षण को संविधान की नवीं सूची में डालने की मांग की। कार्यक्रम के संयोजक और डॉ. आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने देश में दलितों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की मांग की।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button