7वां वेतन आयोग : शिक्षक दिवस पर सीएम योगी ने राज्‍य के टीचरों को दिया यह ‘बड़ा तोहफा’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस से एक दिन पहले दिन ही शिक्षकों को बड़ा उपहार दिया है. यूपी कैबिनेट की बैठक में 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी है, जिसमें योगी सरकार विश्वविद्यालयों में सातवां वेतनमान लागू करने के फैसले को मंजूरी दी, वहीं मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव भी पास हो गया. कैबिनेट में सबसे बड़ा तोहफा प्रदेश के 18 विश्वविद्यालय के शिक्षकों को दिया है. फैसले से शिक्षकों के वेतन में 15 हजार से लेकर 35 तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

सातवें वेतनमान से करीब 20 हजार शिक्षकों को फायदा मिलेगा और इसके लिए सरकार ने अनुपूरक बजट में 921 करोड़ का इंतजाम किया है. वहीं, यूपी कैबिनेट ने बिजनौर, पीलीचौकी के किसान इंटर कॉलेज व महोबा, खरैला के श्री गोकुल प्रसाद बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को हाईस्कूल स्तर पर अनुदान सूची में लिए जाने के निर्णय को मंजूरी दे दी है.

इसके साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय के निर्माणाधीन कार्य के लिए 2236.61 लाख रुपये (जी.एस.टी. नियमानुसार देय) की पुनरीक्षित लागत को भी मंजूरी दे दी है.

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
1- लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर दो मुख्य टोल प्लाजा, 15 रैंप प्लाजा के संचालन, टोल कलेक्शन के लिए एजेंसियों के चयन के प्रस्ताव पर मुहर लगी. एक्सप्रेस वे पर पांच एम्बुलेंस, दस पेट्रोलिंग वाहन की तैनाती और इसके संचालन के लिए एजेंसियों के चयन पर भी मुहर लगी.

2- उत्तर प्रदेश अवस्थापना एवं औद्योगिक नीति 2012 के अंतर्गत मेगा परियोजनाओं में औद्योगिक इकाईयों को वित्तीय सुविधाएं देने के प्रस्ताव पर लगी मुहर.

3- बनारस में गंगा नदी से काशी विश्वनाथ मंदिर तक के मार्ग का विस्तारीकरण के लिए 166 भवनों का क्रय किए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई. मकान मालिकों, सेवादारों को बदले में दूसरी जगह संपत्ति दी जाएगी.

4- उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिसन कॉरपोरेशन लिमिटेड अब किसानों को पारेषण लाइनों के टावरों के निर्माण के लिए उनसे अधिग्रहित की जाने वाली भूमि का मुआवजा देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी.

5- बस्ती में 829.59 करोड़ रुपए से भौखरी में 400 केवी जीआईएस सब-स्टेशन और तत्संबंधी लाइनों के निर्माण को मंजूरी मिली.

6- नोएडा में 400 केवी क्षमता के दोनों जीआईएस सबस्टेशन और 400 केवी मोनों पोल लाइन के निर्माण को हरी झंडी.

7- किसान इंटर कॉलेज पीली चौकी बिजनौर और महोबा के खरैला स्थित गोकुल प्रसाद बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रदेश सरकार की अनुदान सूची में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली.

8- इलाहाबाद जिला न्यायालय के विस्तार के क्रम में 24 न्यायालय कक्षों निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि देने पर मुहर लगी.

9- सरकार बल्लभ भाई कृषि विश्वविद्यालय मेरठ में भवन निर्माण में अतिरिक्त राशि देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी.

10- राजकीय मेडिकल कॉलेज मिर्जापुर के लिए कृषि विभाग से जमीन निःशुल्क हस्तांतरित किया जाएगा.

11- आयुष्मान भारत नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन के लिए केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाला पैसे के लिए ट्रस्ट बना. इसके लिए राज्य सरकार की एजेंसी साची ट्रस्टी होगी.

12- प्रदेश के 18 विश्वविद्यालय के शिक्षकों को दिया गया सातवां वेतन आयोग. एक जनवरी 2016 से ये फैसला लागू होगा, जिसपर सरकार को 921.54 करोड़ का खर्च आएगा.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button