कौशांबी : भीषण सड़क हादसे में 8 बारातियों की मौत

कौशांबी जनपद में मोरंग से लदी ओवर लोड ट्रक एक खड़ी स्कार्पियो पर पलट गई। स्कार्पियो में बैठे आठ बाराती ट्रक के नीचे दब गए।

कौशांबी जनपद में मोरंग से लदी ओवर लोड ट्रक एक खड़ी स्कार्पियो पर पलट गई। स्कार्पियो में बैठे आठ बाराती ट्रक के नीचे दब गए। इस सड़क हादसे (accident) में 7 बारातियों और एक ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि सूचना पर पहुची पुलिस और ग्रमीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक मासूम बच्चे को बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज़ के लिये जिला अस्पताल भेजा। सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम, एसपी भी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़े-बलिया : शिक्षक एमएलसी चुनाव में 64.14 व स्नातक एमएलसी में 44.03 फीसदी वोट पड़े

घटना कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज बाजार की है। देवीगंज बाजार स्थित गेस्टहाउस में शहजादपुर निवासी मालिक के बेटे पंकज की बारात आयी थी। बताया जा रहा हैं कि बाराती खाना खा कर वापस लौटने रहे थे। तीन गाड़ियों में बारातियों को बैठा कर घर वापस भेजा गया था लेकिन स्कार्पियो का ड्राइवर रास्ता भटक गया। रास्ता पूछने के लिए दो महिलाएं स्कार्पियो से नीचे उतरी थी, तभी मोरंग लदे तेज़ रफ़्तार ट्रक का टायर फट गया। और ट्रक अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पर पलट गई।

सूचना पर पहुची कड़ाधाम पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया। जिसके बाद सभी को बाहर निकाला गया। मारने वालो में परिवार की छः महिलाए, एक 12 वर्षीय किशोर और ड्राइवर शामिल हैं। पुलिस को रेस्क्यू करने में तकरीबन तीन घंटे का समय लगा। पुलिस ने सभी शवो को क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं। इस हादसे के बाद शादी वाले घर मे मातम पसर गया।

Report- saif Rizvi 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button