मुठभेड़ में 8 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, ढाई करोड़ का गांजा बरामद , विदेश लोगो को सप्लाई होनी थी

फ़िरोज़ाबाद जिले नसे का कारोबार जड़े जमा चुका है। पुलिस ने एक खुलाशा कर मादक पदार्थ तस्करी की एक बड़ी खेप को पकड़ा है। थाना नाशिरपुर पुलिस और sog पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 सौ किलो गाजा की तस्करी करते 8 बदमशो को गिरफ्तार किया है।

फ़िरोज़ाबाद के थाना नसीरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी के रैकेट को पकड़ा है। पुलिस ने 8 तस्करों को गिरफ्तार (arrested) किया है। जिनके कब्जे से 5कुंतल गाजा बरामद किया है। जिसकी कीमत ढाई करोड़ बताई जा रही है। 

फ़िरोज़ाबाद जिले नसे का कारोबार जड़े जमा चुका है। पुलिस ने एक खुलाशा कर  मादक पदार्थ तस्करी  की एक बड़ी खेप को पकड़ा है। थाना नाशिरपुर पुलिस और sog पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 सौ किलो गाजा की तस्करी करते 8 बदमशो को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- पुलवामा में शहीद जवानों के सम्मान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, ये बने विजेता…

फ़िरोज़ाबाद ओर मथुरा में 20 स्थानों पर सप्लाई होना था

जिनके कब्जे से आधा दर्जन देशी तंमचा कारतूस ओर एक कार भी बरामद की है। एसएसपी अजय कुमार की मॉने तो पकडा नसे का सामान फ़िरोज़ाबाद ओर मथुरा में 20 स्थानों पर सप्लाई होना था।

आरोपियो के नाम है सत्यभान पांडेय,कन्हैया लाल पांडेय,महेश बादल, अश्वनी शर्मा,राजीव शर्मा,बिष्णु सरदार,कुन्ना तुंड्डू, ओर ओर माधव है जिनके कब्जे से एक ट्रक ,एक कार ,भारी मात्रा में गाजा बरामद किया है ,पुलिस का दावा है मथुरा में विदेश लोगो को सप्लाई दी जानी थी

पकड़े गए आरोपीओ ने बताया है । उड़ीसा से तस्करी कर फ़िरोज़ाबाद ओर मथुरा जिले में मादक तस्करी की खेप गलाने का इरादा था ,इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियो को माल के सहित धर लिया है। अब पुलिस गिरोह के रैकेट की जड़ो को कुरेदने में जुट गई है। सभी आरोपियो को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

 

रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button