9वें दिन भी जारी है महंगाई की मार: दिल्ली में पेट्रोल 76.87 पैसे हुआ, डीजल 68 के पार

नई दिल्ली। पिछले नौ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. दिल्ली में पेट्रोल अब 76.87 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है तो वहीं डीजल भी 68 रुपए के पार पहुंच गया है. दिल्ली में कल ही पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 33 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी और आज 30 पैसे की बढ़ोतरी फिर हुई है. यानी दो दिनों के अंदर पेट्रोल 63 पैसे महंगा हो गया. पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से आज प्रेस कांफ्रेन्स की जाएगी.

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76 रुपया 87 पैसे है. वहीं कोलकाता में 79 रुपया 53 पैसे, मुंबई में 84 रुपया 70 पैसे और चेन्नई में 79 रुपया 79 पैसा प्रति लीटर है. वाही  दिल्ली में डीजल की कीमत 68 रुपया 08 पैसे, कोलकाता में 70 रुपया 63 पैसा, मुंबई में 72 रुपया 48 पैसा और चेन्नई में 71 रुपया 87 पैसे प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफे से इसका सीधा असर आपकी-हमारी जेबों पर पड़ता है. सब्जी, ट्रांसपोर्ट और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दामों में इजाफा होने का खतरा बना रहता है.

मोदी सरकार में सबसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

बता दें कि पेट्रोल-डीजल भारत के इतिहास में कभी भी दिल्ली में इतना महंगा नहीं बिका. जितना महंगा आज मोदी सरकार के कार्यकाल में बिक रहा है. दिल्ली में मनमोहन सिंह की सरकार में सबसे अधिक महंगा पेट्रोल 14 सितंबर 2013 को बिका था. तब पेट्रोल की कीमत 76 रुपये छह पैसे थी.

एक्सपर्ट के मुताबिक, ईधन की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और सरकार की तरफ से इन पर वसूले जा रहे कर की उच्च दरें हैं. सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 79 डॉलर प्रति बैरल (एक बैरल में 159 लीटर) रही. डीजल की कीमतें भी पहले ही अभूतपूर्व स्तर तक पहुंच चुकी है और देश भर में महंगा बिकने का नया रिकार्ड बना रही हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button