बलिया: अपर प्रभारी ने निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण केंद्र का किया निरीक्षण

नगर निकाय के अपर प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव तथा एसडीएम बांसडीह दुष्यंत मौर्य ने सोमवार को नगर पंचायत रेवती में बन रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन स्थल का निरीक्षण संयुक्त रूप से किया।

बलिया: नगर निकाय के अपर प्रभारी डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) सर्वेश यादव तथा एसडीएम बांसडीह दुष्यंत मौर्य ने सोमवार को नगर पंचायत रेवती में बन रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन स्थल का निरीक्षण संयुक्त रूप से किया।

इन दोनों अधिकारियों ने वहां हो रहे कार्य को देखा और उसकी गुणवत्ता को परखा। कहा कि तेजी से कार्य कराकर पूर्ण किया जाए, ताकि शीघ्र इसे शुरू किया जा सके।

डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) सर्वेश यादव ने सुझाव दिया कि इस कूड़ा निस्तारण केंद्र के चालू हो जाने के बाद रेवती के अलावा नजदीक के अन्य निकायों से भी कूड़ा आ सकता है।

ये भी पढ़े-बिलिंग अनियमिताओं की उपभोक्ता हित में एसटीएफ से कराएंगे जांच: श्रीकांत शर्मा(ऊर्जा मंत्री)

क्षमता के हिसाब से यहां वैज्ञानिक तरीके से कूड़ों का निस्तारण होगा। सबसे अहम बात कि गीले कूड़े से खाद भी बनाई जाएगी। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसी को मॉडल बनाते हुए अन्य निकायों में भी इस तरह का प्रयास होगा।

कार्य करा रहे एएफसी इंडिया के प्रतिनिधि अविनाश सिंह ने बताया कि प्लांट की क्षमता दस टन प्रतिदिन की है। इस प्लांट पर पहले कूड़े से प्लास्टिक, लोहा, शीशा व अन्य सामानों को अलग कर दिया जाएगा।

कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा

उसके बाद आर्गेनिक मैटेरियल, यानि घरों से आने वाले गीले कूड़े से खाद बनाई जाएगी। नगर क्षेत्र से आने वाले कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा।

Report- S.Asif Hussain zaidi

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button