हिमाचल प्रदेश के इस गांव में प्रशासन ने पर्यटकों की एंट्री पर लगाई रोक

कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है, भारत में कई महीनों के लगे Lockdown के बाद कई चरणों में Unlock की प्रक्रिया की शुरू की गई थी,

कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है, भारत में कई महीनों के लगे Lockdown के बाद कई चरणों में Unlock की प्रक्रिया की शुरू की गई थी, जिसके बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही थी और जनजीवन पटरी पर लौटने लगा था। लेकिन एक बार फिर कोरोना अपना असर दिखा रहा है।

ये भी पढ़े-इस जगह पर लोग हो जाते हैं अमर, लेकिन आम इंसानों की पहुंच से है कोसो दूर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। लाहौल घाटी के थौरांग गांव के सारे लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लाहौल स्पीति में हालात बेहद खराब हो रहे हैं।ऐसे में बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने टूरिस्ट के आने पर पाबंदी लगा दी है। रोहतांग सुरंग के उत्तर की तरफ पर्यटकों को जाने की इजाजत नहीं है।

थौरांग गांव मनाली-लेह हाईवे पर है। अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सर्दी के चलते गांव के ज्यादातर लोग कुल्लु चले गए हैं। गांव के बाकी बचे 42 लोगों का जब कोरोना टेस्ट कराया गया तो उसमें से 41 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। कहा जा रहा है कि पिछले दिनों गांव के लोग एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान जमा हुए थे। आस-पास के गांव के कई लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, ग्रामीण कुछ दिन पहले एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एक स्थान पर एकत्रित हुए थे। अब गांव के लोगों का कहना है कि इसी कारण से लोगों के बीच कोरोना वायरल फैला है। इस गांव के अलावा आसपास इलाकों में भी भारी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

लाहौल स्पीति के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पल्ज़ोर ने कहा कि उन्होंने लोगों से कोराना टेस्ट कराने की अपील की है। जिले में अब तक 856 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। स्पीति के रंगरिक गांव में 39 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। जबकि हर्लिंग गांव में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। पूरे इलाके में लोगों को बिना मास्क के बाहर आने से मना किया जा रहा है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button