AIIMS में अरुण जेटली का हाल जानने वालों का लगा तांता, नीतीश कुमार पहुंचे

नई दिल्ली। एम्स में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता अरुण जेटली का हालचाल जानने के लिए नेताओं का तांता लगा हुआ है. एम्स में केंद्रीय मंत्रियों के अलावा विपक्षी नेताओं की भी आवाजाही जारी है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एम्स पहुंचे तो वहीं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी अस्पताल पहुंचकर हाल जाना. बता दें कि अरुण जेटली हालत नाजुक बनी हुई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अरुण जेटली से मिलने फिर एम्स जा सकते हैं.

अमित शाह शुक्रवार देर रात पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे. वहीं विपक्ष के नेताओं में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी एम्स पहुंचकर अरुण जेटली का हाल जाना. उनके साथ बसपा के दिग्गज नेता सतीश मिश्रा भी मौजूद रहे.

मायावती ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के बाद एक ट्वीट भी किया. मायावती ने अपने ट्वीट में कहा, ‘अरुण जेटली के स्वास्थ्य का हालचाल लेने आज नई दिल्ली के एम्स अस्पताल गई. वहां उनके परिवार के लोगों से मुलाकात भी की. प्रार्थना है कि वे अरुण जेटली को जल्द से जल्द ठीक करें.’

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन अरुण जेटली को देखने एम्स पहुंचे थे. उनसे पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आज सुबह जेटली का हालचाल लेने एम्स गए.

Mayawati

@Mayawati

पूर्व केन्द्रीय वित्त व रक्षा मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेठली के स्वास्थ्य का हालचाल लेने आज नई दिल्ली के एम्स अस्पताल गई। वहाँ उनके परिवार के लोगों आदि से मिलकर उन्हें दिलासा दिलाने के साथ- साथ कुदरत से प्रार्थना भी है कि वह श्री जेठली को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दे।

359 people are talking about this

माना जा रहा है कि अमित शाह आज दोपहर से पहले एम्स में भर्ती अरुण जेटली से मिलने जा सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली काफी समय से बीमार हैं और 9 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. अमित शाह बीती रात 12 बजे के करीब जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी बीजेपी नेता अरुण जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे. इससे पहले शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अरुण जेटली से मिलने एम्स पहुंचे थे.

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जब से तबीयत बिगड़ी है, तब से उनका हालचाल जानने पार्टी और विपक्ष के कई नेता जा चुके हैं. अरुण जेटली का काफी दिनों से नई दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शुक्रवार को उनका हालचाल जानने एम्स अस्पताल पहुंचे थे.

इससे पहले जब अरुण जेटली को 9 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला और अन्य शीर्ष बीजेपी के नेता उनको देखने एम्स पहुंचे थे.

मई 2018 में जेटली का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था. इसके बाद जेटली के बाएं पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया, जिसकी सर्जरी के लिए वह इस साल की शुरुआत में अमेरिका भी गए थे. तबीयत खराब होने के कारण ही उन्होंने 2019 का आम चुनाव नहीं लड़ा था और मंत्रिमंडल में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button