राज्य स्तरीय संगठनात्मक बैठक में बोले अखिलेश यादव- लॉकडाउन में व्यापारी वर्ग के लोगों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुख्यालय में आज यानी सोमवार को राज्य स्तरीय संगठनात्मक बैठक हुई।

राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुख्यालय में आज यानी सोमवार को राज्य स्तरीय संगठनात्मक बैठक हुई। इस बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि लॉकडाउन में व्यापारी वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा लूट व्यापारी भाईयों के साथ हुई है, उन्हें लॉकडाउन के समय भी बिजली का बिल देना पड़ा है।

इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि प्रदेश में व्यापारियों की पूरी सुरक्षा की जिम्मदारी सपा सरकार करेगी। व्यापारी साथियों ने कहा है कि बदलाव होगा। एक्सप्रेस वे बना…मंडी अभी भी नहीं बन पाई।

उन्होंने कहा कि कन्नौज का इतिहास है और उसकी अलग पहचान है। कन्नौज का इतर पूरी दुनिया में मशहूर है। कन्नौज का इतर इतना बड़ा व्यापार है, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया, सरकार ने इतर के काम को बिल्कुल बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं खुद फ्रांस गय़ा था, वहां के लोगों से मिला। परफ्यूम पार्क बनाने का लक्ष्य था, लेकिन बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया। सरकार भूल गई कि ये काम किसान का था, सपा का नहीं था।

ये भी पढ़े-शामली: करोड़ों रुपए की चरस के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

वहीं, वैक्सीन के सवाल पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि मेरी बात को पूरा नहीं दिखाया गया है। वैक्सीन को लेकर समाजवादी पार्टी और जो मैंने कहा था उसे पूरा दिखाना चाहिए था। मैं बीजेपी से पूछता हूं कि गरीब को कब वैक्सीन मिलेगी…कितने साल में मिलेगी? मैं ये सवाल पूछता हूं।

वहीं, गाजियाबाद हादसे को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से शमशान का रिश्ता बहुत पुराना है। शमशान को लेकर कई बयान भी दिए थे। बीजेपी सरकार ने शमशान का पैसा लूट लिया और शमशान में भ्रष्टाचार किया। सरकार को 50 लाख का मुआवजा देना चाहिए, क्योंकि शमशान को लेकर बीजेपी बहुत बात करती थी, जो एक्सप्रेसवे इस सरकार में बना…वो भी कई जगह टूट गया। इस घटना की पूरी तरह से ज़िम्मेदार भारतीय जनता पार्टी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button