अलीगढ़ : सपा मुखिया पहुचेंगे 3 मार्च को अलीगढ़ किसान महापंचायत को करेंगे संबोधित

कृषि बिल को वापस लेने के लिए किए जारहे प्रदर्शन को अब सपा के द्वारा पूरा समर्थन दिया जा रहा है, यही का कारण है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा किसानों के समर्थन में जगह जगह किसान पंचायत करने का ऐलान किया है,और किसानों के द्वारा कृषि बिल वापस लेने वाली मांग को सही ठहराया है।

कृषि बिल को वापस लेने के लिए किए जारहे प्रदर्शन को अब सपा के द्वारा पूरा समर्थन दिया जा रहा है, यही का कारण है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के द्वारा किसानों के समर्थन में जगह- जगह किसान पंचायत करने का ऐलान किया है,और किसानों के द्वारा कृषि बिल वापस लेने वाली मांग को सही ठहराया है।

ये भी पढ़ें-लखनऊ में हत्या: मेस का चार्ज हैंडओवर करने को लेकर सेना के दो सूबेदार आपस में भिड़े

अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के द्वारा तीन मार्च को प्रस्तावित महापंचायत में शिरकत की जाएगी महापंचायत को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव-गांव पंचायतें जोड़ रहे हैं। प्रयास यही हैं कि महापंचायत में अधिक से अधिक लोग जुटें। हर रोज पार्टी कार्यालय पर भी रणनीति बनाई जारही है,वहीं अलीगढ़ के क्वार्सी बाईपास स्थित सपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने बताया कि तीन मार्च दोपहर 12 बजे अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष का हेलीकाप्टर उतरेगा। इधर, गांवों में दौरे पर निकले पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह ने कहा कि कृषि बिल विरोधी आंदोलन का सपा समर्थन कर रही है। किसानों की लड़ाई वह पहले भी लड़ते आए हैं। किसानों के हित में लड़ाई जारी रखने के लिए तीन मार्च को राष्ट्रीय अध्यक्ष महापंचायत में शामिल होंगे। इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क किया जा रहा है। बड़ी संख्या में किसान पार्टी से जुड़ रहे हैं। पार्टी की नीतियों पर भी किसानों ने सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान हर तरह की मुश्किल से जूझ रहा है। महंगाई आम व्यक्ति की कमर तोड़ रही है, युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

रिपोर्ट- खालिक अंसारी

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button