AKTU वाइस चांसलर पर करप्‍शन का आरोप,वायरल हुआ विधायक का लेटर

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्‍दुल कलाम यूनिवर्सिटी का विवादों से नाता नहीं टूट रहा है। शुक्रवार को बीजेपी विधायक का एक लेटर हेड वायरल हुआ है। इसमें विधायक ने उन पर 200 करोड़ के करप्‍शन का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्‍होंने नियुक्तियों में घपलेबाजी का भी अरोप लगाया है। तेजी से वायरल होते इस लेटरहेड पर वाइस चांसलर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।

विधायक बोले- लेटरहेड कैसे वायरल हुआ समझ नहीं आया

सीतापुर की महोली विधानसभा से बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी का एक लेटर हेड वायरल हो रहा है। इसमें एकेटीयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर विनय कुमार पाठक पर 200 करोड़ की घपले बाजी का आरोप लगाया है।इतना ही नहीं उन्‍होंने डिप्‍लोमा इंजीनियर्स के पद पर धांधली करने, यूनिवर्सिटी में नियम ताक पर रखकर विनियमितीकरण करने और एक अपात्र व्‍यक्ति को डिप्‍टी रजिस्‍ट्रार बनाने पर भी सवाल किया है। ये लेटर राज्‍यपाल को संबोधित है। हालांकि शशांक त्रिवेदी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि वह पहले ये पता कर रहे कि ये लेटर वायरल कैसे हो रहा है।

इतना ही नहीं फर्रूखाबाद के रहने वाले मेजर सुनील दत्‍त ने भी एकेटीयू वीसी पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button