अलीगढ़ :व्यापार सभा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान- वैश्य समाज हम दो हमारे दो के सिद्धांत को खत्म करें

अलीगढ़ में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के 14वें राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम के दौरान व्यापार सभा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा ने विवादित बयान दिया।

अलीगढ़ में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के 14वें राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम के दौरान व्यापार सभा के बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा ने विवादित बयान दिया। सरकार परिवार नियोजन के नियम हम 2 हमारे 2 को सौतेला बताते हुए कहा, वैश्य समाज हम दो हमारे दो के सिद्धांत को खत्म करें।हम दो हमारे पाँच का सिद्धांत अपनाये।

ये भी पढ़ें –सुल्तानपुर : ऐतिहासिक बजट को जनसामान्य के बीच पहुँचाने के लिए बीजेपी आयोजित करेगी 100 से अधिक गोष्ठी

जिस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शिरकत करने पहुंच रहे हैं। उसी में बीजेपी (BJP) व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा, मेरा साफ कहना है, सरकार एक नियम बना दे, जनसंख्या बढ़ रही है हम भी साथ हैं। हम दो हमारे दो का सिद्धांत बना दे, हम दो हमारे तीन कर दे, पर सौतेला व्यवहार नहीं,,,। मुसलमान कहता है मेरा एक, मेरे तीन, मेरे अट्ठारह,,,हम कहते हैं हम दो हमारे दो,,,। जब देश आज़ाद हुआ था वो कितने से थे, हम कितने थे? आज हम कितने रह गए हैं? वो कितने हो गए हैं? 25 साल के बाद क्या होगा? फिर भारत माता रोएगी। दूसरे पाकिस्तान की मांग उठेगी। इसी लिए हम कहते हैं,,,वैश्य समाज हम दो हमारे दो के सिद्धांत को खत्म करें,,,हम दो हमारे पाँच का सिद्धांत अपनाये। जिनमें से एक बच्चे को राजनीतिक ज्ञान, एक बच्चे को बहन बेटियों की रक्षा के लिए लोहा (हथियार) खरीदना सिखाए।

एक बच्चे को IAS, PCS, डॉक्टर, इंजीनियर बनाकर अमरीका, लंदन न रह कर भारत मे रहने की शिक्षा दे। एक बच्चे को व्यापारिक शिक्षा देखे व्यापार करना सिखाये। एक बच्चे को इस देश की रक्षा के लिए सेना में डाले। पांच बच्चों का मेरा आव्हान इसी लिए है। और नहीं तो 25 साल के बाद हमारे बच्चे हमसे पूछेंगे? सारे रिस्ते खत्म हो जायेंगे। पापा,, ताऊ किसको कहते हैं? पापा,, चाचा किसको कहते हैं? पापा,,मामा किसको कहते हैं? पापा बुआ किसको कहते हैं? हमें रिस्ते खत्म नहीं करने हैं। आगे कहा, मेरे पिता सात भाई बहन थे। हम जिनके वंशज हैं महाराजा अग्रसेन 18 पुत्र थे। मर्यादा पुरुस्ततोम राम 4 भाई बहन थे। आख़िर हम क्यों एक दो पर अटके हुए हैं? जनसंख्या नियम बना है तो सरकार सभी के लिए बना दे। वरना जब तक वैश्य समाज से अपील है कि हम दो हमारे पांच के सिद्धांत को अपनाएं।

रिपोर्ट-ख़ालिक़ अंसारी

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button