अलीगढ़ : सड़कों की बदहाली से नर्क बन रहा है जीवन

जहां एक ओर अलीगढ़ के खाते में तमाम तरह की योजना गिनाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर सड़कों की बदहाली से आम जीवन नर्क होता दिखाई दे रहा है

जहां एक ओर अलीगढ़ के खाते में तमाम तरह की योजना गिनाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर सड़कों की बदहाली से आम जीवन नर्क होता दिखाई दे रहा है,जिसको लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन करते हुए सड़कों को दुरुत्त करवाने की मांग कर रही है।

यह भी पढ़ें- बिकरू कांड जैसा मामला आया सामने, अवैध शराब की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस पर शराब माफिया ने किया हमला

अलीगढ़ जिले में शहर की प्रमुख इलाकों की सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है, स्मार्ट सिटी अलीगढ़ का सबसे मुख्य मार्ग मेडिकल रोड की बदहाली के साथ साथ जगह जगह से क्षतिग्रस्त,पड़ा हुआ है बिना मानकों के बने डिवाइडर को हटाने, सड़क का नाले तक चौड़ीकरण कराने तथा पथ प्रकाश लाइट की उचित व्यवस्था कराने के लिये कनग्रेस के द्वारा हल्ला बोल प्रदर्शन का नेतृत्व काँग्रेस नेता इंजीनियर आगा यूनुस के द्वारा मेडिकल के सामने से दोधपूर चौराहे तक कॉंग्रेसजनों व आमजन के साथ किया गया। इंजीनियर आगा यूनुस ने कहा कि मेडिकल कॉलेज जाने के इस मुख्य मार्ग जो पहले से ही सकरा था, नगर निगम द्वारा जनता के विरोध के बावजूद करीब ढाई साल पहले बिना मानक के घटिया निर्माण का डिवाइडर अपनी मर्जी से बिना सोचे समझे लगा दिया गया और जनता के पैसे को बर्बाद किया गया। जिसका परिणाम ये हुआ कि एक तरफ से गाड़ियों के आपस में निकलने की उचित जगह नहीं रही। जाम की समस्या आम हो गई। मेडिकल को जाने का मुख्य मार्ग जहां से अलीगढ़ जिले से लेकर अन्य जिलों से मरीजों का एम्बुलेंस से आना रहता है, एम्बुलेंस आए दिन जाम में फंस जाती हैं, गंभीर मरीजों की जान पर बन जाती हैं, सड़क पर गड्ढे कई है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा डिवाइडर क्षतिग्रस्त होने के चलते जानलेवा बन चुका है। न जाने कितने लोगों का जान माल का नुकसान आए दिन अदृश्य और टूटे डिवाइडर पर गाड़ियों के चढ़ जाने से लगातार हो रही है। पूरे मेडिकल रोड पर पथ प्रकाश लाइट की उचित व्यवस्था तक नहीं, जहां है उसमे अनेकों खराब पडी है। स्मार्ट सिटी का नाम अलीगढ़ की जनता के साथ किसी छलावे से कम नहीं। कॉंग्रेस नेता ने कहा कि नगर निगम को पहले भी हमने मेडिकल रोड से डिवाइडर हटाने और सड़क चौड़ीकरण कराने तथा पथ प्रकाश लाइट के लिए ज्ञापन सौंपा लेकिन नगर निगम कानों में रुई, आँखों पर पट्टी डाल कर बैठा है। इंजीनियर आगा यूनुस ने कहा कि हमने आज हल्ला बोल प्रदर्शन में नगर निगम को चेताया है कि 15 दिन में अगर मेडिकल रोड जैसे सबसे मुख्य मार्ग पर डिवाइडर हटाने सड़क चौड़ीकरण कराने के संदर्भ मे काम करने की दिशा मे अग्रसर अगर निगम नहीं दिखाई देता तो अलीगढ़ व्यापी आंदोलन अन्य लोकतांत्रिक विकल्पों के साथ नगर निगम का घेराव और अनशन तक किया जाएगा। जिसका जिम्मेदार नगर निगम खुद होगा। इस मांग का ज्ञापन आगा यूनुस ने नगर आयुक्त को संबोधित अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम अंजुम बी को सौंपा।

रिपोर्ट-खालिक अंसारी

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button