अलीगढ़ : देश के प्रधानमंत्री से मिला एएमयू के होनहार छात्र को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के होनहार छात्र व शहर के जमालपुर निवासी 17 वर्षीय मोहम्मद शादाब को दिया गया है। उत्तर प्रदेश से पांच बच्चों का बाल पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।

आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के होनहार छात्र व शहर के जमालपुर निवासी 17 वर्षीय मोहम्मद शादाब को दिया गया है। उत्तर प्रदेश से पांच बच्चों का बाल पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।

इनमें अलीगढ़ का शादाब भी शामिल है। मोहम्मद शादाब ने केनेडी-लूगर यूथ एक्सचेंज एंड स्टडी स्कॉलरशिप के जरिए बेलफास्ट एरिया हाईस्कूल, अमेरिका में पढ़ाई की थी। 97.6 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया था। जिसके बाद ये मामला कई फिन चर्चा का विषय रहा था। टॉपर शादाब के पिता एक साधारण से मोटर मेकेनिक का कार्य करते हैं इसलिए इतनी बड़ी उपलब्धि होना उनके लिए बहुत ही गर्व की बात है। शादाब को अमेरिकी सरकार की स्कॉलरशिप एक साल की मेहनत के बाद मिली थी, जब वह एएमयू (Aligarh Muslim University) के मिंटो सर्किल स्कूल की कक्षा नौ में पढ़ रहे थे,, तब उनका चयन ऑल इंडिया एक्सेस प्री इंग्लिश कैंप मुंबई के लिए हुआ था। कैंप में अमेरिकन ट्रेनर टॉम ने केनेडी-लूगर यूथ एक्सचेंज एंड स्टडी स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी दी थी,,वर्तमान में शादाब एएमयू की 11 विं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- लखनऊ : कोविड टेस्ट फोटो लीक केस में गोमतीनगर में दर्ज हुई FIR

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रीय बाल पुरस्कार लेने पर छात्र मोहम्मद शादाब ने कहा कि मुझे आज देश के पीएम से बात कर के बहुत ही ख़ुशी महसूस हो रही है। उन्होंने जो कुछ भी कहा है उन सबहि बातों को में अपने जीवन में लाने का प्रयास करूंगा। मुझे अब यही नहीं रुकना है अपने देश का और नाम रौशन करना है। मैं आज यहां तक पहुंचा हूँ उसके लिए में अपने माता पिता और यूनिवर्सिटी का बहुत ज़्यादा शुक्रगुज़ार हूँ। ये ऊँचा स्तर नहीं है मुझे और आगे बढ़ना है।

-डीएम अलीगढ़ ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के छात्र मोहम्मद शादाब को आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। एकेडमिक में इनको पुरस्कार मिला है। अमेरिका में रहकर भारतीय संस्कृति व भारतीय शिक्षा पद्दति का प्रचार प्रसार इन्होंने किया है,,25 से अधिक प्रेजेंटेशन इन्होंने अमेरिका में दिए हैं। ये बहुत ही प्रतिभाशाली छात्र है। ये अलीगढ़ के लिए एएमयू के लिए शादाब व उनके परिवार के लिए बहुत ही बड़ा गौरव का क्षण है।

Aligarh National Children Award  promising student  Prime Minister  country

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button