अलीगढ़: टेंपो संचालकों का आरटीओ कार्यालय पर जबरदस्त हंगामा, जमकर हुई नारेबाजी

दर्जनों टेंपो संचालक के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संभागीय परिवहन कार्यालय में पहुंचे जहां अतरौली रोड पर टेंपो नहीं चलने देने की शिकायत संभागीय परिवहन विभाग से की गई।

दर्जनों टेंपो (tempo) संचालक के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संभागीय परिवहन कार्यालय में पहुंचे जहां अतरौली रोड पर टेंपो नहीं चलने देने की शिकायत संभागीय परिवहन विभाग से की गई। टेंपो संचालकों की समस्या ना सुनी जाने से नाराज दर्जनों टेंपू चालक संभागीय परिवहन कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे कर सभी टेंपो चालकों को समझा-बुझाकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।

ये भी पढ़े-IND Vs ENG: हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगा गेंदबाजी का मौका, टीम मैनेजमेंट ने बताई ये वजह…

दरअसल जनपद अलीगढ़ के अतरौली इलाके के दर्जनों टेंपो (tempo) चालक आरटीओ कार्यालय पहुंचे जहां सभी टेंपो चालकसंभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन में टेंपो चालकों से धरना प्रदर्शन करने का कारण पूछा तो प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि अतरौली मार्ग पर रोडवेज बस चालक टेंपो चालकों के साथ आए दिन अभद्रता मारपीट के साथ बदतमीजी करते हैं और उन्हें अतरौली रोड पर टेंपो नहीं चलाने देते इसकी शिकायत कई बार टेंपो चालकों ने संभागीय परिवहन अधिकारी से की लेकिन आज तक उक्त प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद आज हार कर अतरौली क्षेत्र के दर्जनों टेंपो चालक संभागीय परिवहन कार्यालय में पहुंचे हैं और यहां अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

वही संभागीय परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ अतरौली रामघाट मार्ग एक निजी बस मार्ग है और इसको लेकर बस यूनियन की तरफ से एक रिट हाईकोर्ट में डाल रखी है और हाईकोर्ट में पक्ष रखते हुए कहा है कि इस रूट पर टेंपू  (tempo) अवैध रूप से बिना लाइसेंस के संचालित होते हैं वहीं विभाग द्वारा बताया गया है कि जनपद के अंदर जितने भी निजी महान रूठ है इस रूट पर 16 मीटर किलोमीटर की परिधि में बिना परमिशन के कोई भी टेंपो का संचालन नहीं किया जाएगा लेकिन इन लोगों द्वारा फिर भी इन रूटों पर टेंपो का संचालन किया जा रहा है।फिलहाल मामले की जांच की जाएगी।

रिपोर्ट-खालिक अंसारी

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button