अलीगढ़ : गैर जनपद में पंचायती चुनाव की ड्यूटी में लगा पुलिस बल हुआ रवाना

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को पूर्ण निष्ठा व पारदर्शिता के साथ कराने के लिए पुलिस बल पूरी तरीके से तैयार दिख रहा है।

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को पूर्ण निष्ठा व पारदर्शिता के साथ कराने के लिए पुलिस बल पूरी तरीके से तैयार दिख रहा है। कहीं कोई किसी पुलिसकर्मी पर कमी न हो इसके लिए अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अहम निर्देश दिए हैं अलीगढ़ एसएसपी द्वारा आज पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में गैर जनपद में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारी समझाते हुए ब्रीफ कर रवाना किया गया है।

ये भी पढ़ें-नवरात्रि की ये महत्वपूर्ण बातें जान लीजिए, भाग्य बदलकर रख देंगी

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिन पुलिस बल की गैर जनपदों में ड्यूटी लगी है उनको आज अहम निर्देश दिए गए हैं जिससे कहीं कोई लापरवाही ना पाई जाए एसएसपी द्वारा निर्देश देते हुए कहा गया है कि किसी प्रत्याशी से उपहार ना लिया जाए और किसी के लिए भी प्रचार ना किया जाए हर पुलिसकर्मी को अपने मतदान केंद्र के बीएलओ का नाम ,पता व मोबाइल नंबर की जानकारी होनी चाहिए पुलिस कर्मियों को अनुशासन में रहना है पूरी तरीके से आचार संहिता का पालन करना है एवं पीठासीन अधिकारी का भी सहयोग करना है। मतदान केंद्र पर कोई लापरवाही मिलती है तो तुरंत उच्चाधिकारियों से संपर्क किया जाए जिससे चुनाव में कोई विघ्न पैदा ना हो और चुनाव पारदर्शिता के साथ संपन्न हो।

रिपोर्ट- खालिद अंसारी

Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button