अमेठी: इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह पहुंची थाने, पढ़ें आखिर क्या है वजह

मुसाफिरखाना कोतवाली में बयान दर्ज कराने आई वर्तिका सिंह ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को निशाने पर लिया। उन्होंने मीडिया से कहा कि केंद्रीय महिला आयोग में सदस्य बनवाने के लिए केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव विजय गुप्ता आदि ने उससे 25 लाख रूपए की डिमांड की थी।

इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह (Vartika Singh) ने केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी, व उनके निजी सचिव समेत एक के विरूद्ध 156/3 के तहत MP/MLA कोर्ट सुलतानपुर में एप्लीकेशन दी थी।

वर्तिका सिंह (Vartika Singh) का कहना है कि कोर्ट ने उसकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर ली है और अब वो इसी मामले को लेकर अपना बयान दर्ज कराने और पुलिस को सबूत मुहैया कराने के लिए मुसाफिरखाना कोतवाली आई हैं। वर्तिका के साथ हाईकोर्ट लखनऊ के उनके अधिवक्ता व उनकी मां भी मौजूद रही।

25 लाख रूपए की डिमांड की थी

मुसाफिरखाना कोतवाली में बयान दर्ज कराने आई वर्तिका सिंह (Vartika Singh) ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को निशाने पर लिया। उन्होंने मीडिया से कहा कि केंद्रीय महिला आयोग में सदस्य बनवाने के लिए केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव विजय गुप्ता आदि ने उससे 25 लाख रूपए की डिमांड की थी।

ये भी पढ़ें –IND Vs ENG Live Update: टीम इंडिया को लगा दूसरा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी लौटा पवेलियन…

मैंने इसकी सूचना सबसे पहले प्रधानमंत्री, एसपी प्रतापगढ़ इन लोगों को एफआईआर से दो तीन महीने -पहले कंप्लेन किया। इसके बाद स्मृति ईरानी ने मेरे खिलाफ उल्टे दो-तीन एफआईआर करा दिए।

मैंने आरएसएस के प्रोग्राम में बतौर गेस्ट जा चुकी हूं

वर्तिका सिंह  (Vartika Singh) ने आगे कहा कि उन्होंने आरोप लगाया मैं कांग्रेस का षडयंत्र हूं। उसमे भी मैंने कोर्ट में मानहानि दर्ज कराई है। कोर्ट को मैंने प्रमाण दिया है कि मैंने आरएसएस के प्रोग्राम में बतौर गेस्ट जा चुकी हूं।

मैंने 150 लड़कियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया था

इसके अलावा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के प्रोग्राम के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गांव के प्रोगाम में इनवाइट किया था। वहां भी मैंने 150 लड़कियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया था।

दरअस्ल वर्तिका सिंह (Vartika Singh) ने ये सफाई इसलिए पेश किया कि गत 26 दिसंबर को अमेठी दौरे पर आई स्मृति ईरानी ने मीडिया से बातचीत के दौरान वर्तिका को कांग्रेस का प्यादा बताया था।फिलहाल आज उनका ब्यान देर शाम हो जाने के कारण दर्ज नही हो सका,उन्होंने कहा कि मै कल फिर अपना ब्यान दर्ज कराने आऊगी।

रिपोर्ट – हंसराज सिंह 

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button