Live: हैदराबाद में गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो, थोड़ी देर में भाग्यशाली मंदिर का करेंगे दर्शन

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का चुनाव राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बन चुका है। भाजपा ने इस बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को उनके गढ़ में पछाड़ने की तैयारी की है। इसलिए पार्टी के दिग्गज नेता वहां प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। आज प्रचार का आखिरी दिन है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां पहुंच गए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद के ओल्ड सिटी में भाग्यलक्ष्मी मंदिर में प्रार्थना करते हुये 

अमित शाह का रोड शो शुरू

हैदराबाद निकाय चुनाव के मद्देनजर अमित शाह ने प्रचार की कमान संभाल ली है। वे यहां रोड शो कर रहे हैं। इसके बाद गृह मंत्री भाग्यशाली मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद भाजपा कार्यालय में शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

हैदराबाद पहुंचे शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंच गए हैं। बेगमपेट हवाई अड्डे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

विधानसभा चुनाव से पहले का टेस्ट है निकाय चुनाव

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव 2020 को वर्ष 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले का टेस्ट माना जा रहा है। यही वजह है कि भाजपा ने राज्य के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की टीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के खिलाफ अपने दिग्गज नेताओं की फौज को उतार दिया है। बता दें कि राज्य में राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार और उसके ओवैसी की एआईएमआईएम के साथ दोस्ताना रिश्ते हैं।

चार जिले, 24 विस सीटें व पांच लोस सीटें

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम देश के बड़े नगर निगमों में से एक है। इस नगर निगम का कार्यक्षेत्र चार जिलों में फैला है। इसमें हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल-मलकजगिरी और संगारेड्डी आते हैं। इस इलाके में 24 विधानसभा क्षेत्र और तेलंगाना की पांच लोकसभा सीटें आती हैं। नगर निगम के 150 पार्षद के चुनाव हो रहे हैं। ओवैसी की पार्टी ने मात्र 51 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, जबकि भाजपा, कांग्रेस व टीआरएस ने सभी सीटों पर।

एक दिसंबर को मतदान, 4 को गणना

यही कारण है कि नगर निगम चुनाव में केसीआर से लेकर भाजपा, कांगेस से लेकर ओवैसी ने अपनी ताकत झोंक दी है। यहां एक दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और चार दिसंबर को मतगणना होगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button