AMU का नाम बदलकर हो ‘राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी’- हरियाणा के वित्त मंत्री

लखनऊ। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में जिन्ना की तस्वीर को लेकर जारी विवाद में अब हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी कूद पड़े हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर करने की मांग की है.

रविवार को उन्होंने रेवाड़ी में एक कार्यक्रम में कहा कि जिसने देश का बंटवारा किया उसकी तस्वीर एएमयू में लगी है. लेकिन यूनिवर्सिटी बनाने के लिए जिस राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने जमीन दान की उनकी यहां कोई भी तस्वीर नहीं लगी है. कैप्टन अभिमन्यु ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी करने की मांग की.

ANI

@ANI

Picture of the one who broke the nation into pieces hangs inside Aligarh Muslim University’s campus, but no picture of Raja Mahendra Pratap Singh. I demand that AMU must be renamed as Raja Mahendra Pratap Vishwavidyalaya: Captain Abhimanyu, Haryana Finance Minister (13.5.18)

उन्होंने कहा कि राजा राजा महेंद्र प्रताप सिंह के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.

बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान बनवाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होने पर पिछले दिनों हिंदूवादी संगठनों और बीजेपी नेताओं ने आपत्ति जताई थी. लेकिन यूनिवर्सिटी का छात्रसंघ जिन्ना की तस्वीर हटाने को राजी नहीं है. इसे लेकर विवाद बढ़ने पर यूनिवर्सिटी में विरोध-प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया था और यहां हिंसा भड़क उठी थी.

बीजेपी नेताओं का कहना है कि 1938 में तस्वीर लगी जिन्ना की तस्वीर को 1947 में देश का बंटवारा होने के बाद 1947 में क्यों नहीं हटाया गया? जिन्ना वर्ष 1938 में एएमयू आए थे. तब छात्रसंघ ने उन्हें यूनिवर्सिटी का आजीवन मेंबर बनाया था. तभी से जिन्ना की यहां तस्वीर लगी हुई है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button