मथुरा: असामाजिक तत्वों ने किया संघ कार्यालय पर पथराव

मंगलवार को मथुरा शहर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक समाज के कुछ अराजक असामाजिक तत्व के लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरस्वती कुंड मसानी स्थित विभाग कार्यालय केशव भवन पर पथराव करते हुए हमला बोल दिया ।

मंगलवार को मथुरा शहर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक समाज के कुछ अराजक असामाजिक तत्व के लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरस्वती कुंड मसानी स्थित विभाग कार्यालय केशव भवन पर पथराव करते हुए हमला बोल दिया । हमले से संघ कार्यालय पर मौजूद 2 कर्मचारी चुटेल हो गए। हमले की सूचना मिलते ही संघ और भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंच गए। पुलिस के आने से पहले ही हमलावर वहां से भाग खड़े हुए।

ये भी पढ़े-सहारनपुर: नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने वार्ड 17 में शौचालय का किया उद्घाटन

घटनाक्रम के अनुसार शहर के गोविंद नगर थानांतर्गत मसानी क्षेत्र स्थित कल्याण करोति के समीप आर एस एस का विभाग कार्यालय केशव धाम है । वर्तमान में यहां निर्माण कार्य चल रहा है कुछ दिन से सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री चोरी हो रही थी। सोमवार को लोहे की सरिया चोरी करते एक युवक ए के खान को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया जिसे पुलिस ने कुछ देर बाद छोड़ दिया। आज सांय 4:00 बजे वह कई दर्जन युवकों महिलाओं के साथ कार्यालय पर आया और उसने पथराव करते हुए हमला बोल दिया इससे वहां मौजूद सोनू और पवन गुर्जर चोटिल हो गए।

उन्होंने घटना की जानकारी संघ और भाजपा के बड़े नेता को दी । पुलिस भी सूचना मिलने पर वहां तत्काल पहुंच गई लेकिन जब तक सभी असामाजिक तत्व वहां से भाग गए। घटना के संबंध में संघ के पदाधिकारी डॉ संजय द्वारा तहरीर दी जा रही है । मौके पर डॉ कमल कौशिक अमित जैन एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल राजू यादव शिवकुमार बलराम आदि पहुंच गए। आरएसएस कार्यालय पर हमले की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया है। हिंदूवादी नेता अमित जैन मे आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर पुलिस को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरांत बताया कि बाबर को पकड़ने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button