मिर्जापुर 2 वेब सीरिज़ को लेकर अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, जानिये क्या है इसके पीछे की वजह

मिर्जापुर 2 वेब सीरिज़ पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। दरअसल, मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री कर  यूपी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर 2 वेब सीरिज़ के संबंध में मांग की है। 

मिर्ज़ापुर। मिर्जापुर 2 वेब सीरिज़ पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। दरअसल, मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री कर  यूपी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर 2 वेब सीरिज़ के संबंध में मांग की है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिर्ज़ापुर विकासरत है। यह समरसता का केंद्र है। मिर्ज़ापुर नामक वेब सीरिज़के ज़रिए इसे हिंसक इलाक़ा बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस सीरीज़ के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है। मिर्ज़ापुर ज़िले की सांसद होने के नाते मेरी माँग है कि इसकी जाँच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।

आपको बता दें कि मिर्जापुर का दूसरा सीजन स्ट्रीम हो चुका है. इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर, शीबा चड्डा, राजेश तेलंग, अमित सियाल, इशा तलवार, अंजुम शर्मा और विजय वर्मा जैसे बहुत ही शानदार कलाकार हैं।

मेकर्स ने वेब सीरीज को स्ट्रीमिंग के तय वक्त से 2 घंटे पहले ही स्ट्रीम कर दिया था. मिर्जापुर सीजन 1 दुनिया भर में सफलता हासिल करने के बाद दूसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

लेकिन मनोरंजन के लिहाज से ऑडियंस के लिए निराशा की बात है कि मिर्जापुर का दूसरा सीजन ऑडियंस को पसंद नहीं आया. ट्विटर पर लोगों के मिलीजुली प्रतिक्रिया रही।  किसी ने इसे ‘मास्टरपीस’ और ‘जरूर देखें’ कहा, तो किसी ने इसे सीजन 1 से बेकार बताया. कई लोगों ने अपनी रेटिंग भी दी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button