फ़िरोज़ाबाद : विधायक की दबंगई का ऑडियो वायरल, धौंस देते हुए बोले…

टूंडला के नवनिर्वाचित विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर की दबंगई का ऑडियो हुआ वायरल,विद्युत विभाग के नोडल कर्मचारी राज कमल को बिजली का कनेक्शन काटने पर हड़काया,विधायक ने कहा ऑडियो मेरा ही है। मैंने कोई गलत बात नही कही।

टूंडला के नवनिर्वाचित विधायक (MLA) प्रेमपाल सिंह धनगर की दबंगई का ऑडियो हुआ वायरल हो रहा है। विद्युत विभाग के नोडल कर्मचारी राज कमल को बिजली का कनेक्शन काटने पर हड़काया। विधायक ने कहा ऑडियो मेरा ही है। मैंने  कोई गलत बात नही कही।

विद्युत विभाग ने बिजली का कनेक्शन काट दिया

मामला टूंडला ग्रामीण क्षेत्र के गांव बझेरा का है जहां किसान पर एक लाख रुपये का बिजली का बिल बकाया था। जिसको नोटिस देने के बाद विद्युत विभाग ने बिजली का कनेक्शन काट दिया। कनेक्शन काटने की बात विधायक टूंडला प्रेमपाल घनगर पर पहुंची तो वह मोबाइल कर्मचारी को धमकाने लगे और एक बार गाली भी दी। बकाए पर पहले नोटिस देने पर कहा अब में 2 महीने बाद विधायक बना हूँ नोटिस अभी दीजिये,ओर पहले कनेक्शन जोड़िये।

ये भी पढ़ें –एक्सपायर्ड दूध के इस्तेमाल से पौधे हो जाएंगे पहले से अच्छे, पढ़ें पूरी खबर…

प्रेमपाल सिंह धनगर टूंडला विधायक बीजेपी फिरोजाबाद ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि, मेरे विधायक बनने के बाद बहुत सारे कनेक्शन काटे जा रहे हैं। चाहे वह घरेलू उपभोक्ता के हो या किसानों के मैंने इस बारे में sdo ओर अधिकारियों से बात की उन्हें नोटिस दिया जाय। अगर वह 15 दिन में बिल नही जमा किये जायेंगे,तो कनेक्शन काट दिया जायेगा।

विधायक मैं अभी बना हूँ इसलिये

जिससे वह बिल जमा कर सके लेकिन कनेक्शन काटे जा रहे है। किसान मुझे शिकायत कर रहे है कि बहुत कनेक्शन काट दिये है।  xen मैंने क्या बोला था की नोटिस दीजिये,और  आपने 2 महीने पहले नोटिस दिया। विधायक मैं अभी बना हूँ इसलिये नोटिस अभी दीजिये। हमारी सरकार है योगी जी हैं मोदी जी हैं।

वह किसानों के हित में ही काम करते हैं।  बिना नोटिस के कनेक्शन काट दिया जाएगा तो किसानों की तो फसल ही सूख जाएगी।इसलिए उन्हें नोटिस दे पता लगे तो वह बिल भर सकें और जो ऑडियो वायरल हो रहा है। वह मेरा ही है मैंने उसमें कोई गलत बात नहीं कही है।

रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर फिरोजाबाद

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button