आजमगढ़: दुकान में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से लगी आग, लाखों की सामग्रियां जलकर राख
घर से किसी का फ़ोन आ गया जिसपर ये जल्दबाजी में अगरबती को बुझाना भूल गये थे ।शाम के सात बजे के करीब इनकी दुकान से धूंआ उठता देख लोगों ने यह समझ लिया कि दुकान में आग लग गई है ।

आज़मगार बूढ़नपुर अन्तर्गत अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर कस्बे में एक मोटर पार्ट्स की दुकान में मच्छर भगाने वाली अगरबती से लगी आग (Fire) से लाखों की सामग्रियां जलकर राख हो गयी ।
बता दें कि छीड़ी सरैया गांव निवासी रामफेर निषाद पुत्र रामनयन निषाद ने पिछले दस वर्षों से इस बाजार में किराये का मकान लेकर मोटर पार्ट्स की दुकान करते हैं । शाम के समय में अपनी दुकान में मच्छर भगाने वाली अगरबती जलाये हुए थे।
ये भी पढे़ं-लखनऊः योगी के बजट पर दारुल उलूम ने दी प्रतिक्रिया, मौलाना ने कही यह बात
दुकान में आग लग गई है
तभी घर से किसी का फ़ोन आ गया जिसपर ये जल्दबाजी में अगरबती को बुझाना भूल गये थे ।शाम के सात बजे के करीब इनकी दुकान से धूंआ उठता देख लोगों ने यह समझ लिया कि दुकान में आग लग गई है ।
फिर क्या था आग पर काबू पाने का शिलशिला शुरू हो गया सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आयी पर देखते देखते-ही-देखते आग (Fire) ने पूरी दुकान को अपने कब्जे में ले लिया।
मोटर पार्ट्स के अलावा मोबिल ऑयल आदि शामिल
और पूरी दुकान जलकर राख हो गयी दुकान मालिक ने बताया है कि नगद चालिस हजार रुपए सहित लगभग पांच लाख रुपए कीमत की सामग्रियां जलकर राख हो गई जिसमें मोटर पार्ट्स के अलावा मोबिल ऑयल आदि शामिल है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]