आजमगढ़ : एक्सप्रेस-वे कार्य की प्रगति की समीक्षा करने पहुंचे निर्माणाधीन पूर्वांचल

आजमगढ़ में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कार्य की प्रगति की समीक्षा करने पहुंचे, यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि अप्रैल तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का मोटरेबल शुरू हो जाएगा।

आजमगढ़ (Azamgarh) में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कार्य की प्रगति की समीक्षा करने पहुंचे, यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि अप्रैल तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का मोटरेबल शुरू हो जाएगा। अपर मुख्य सचिव गृह सुल्तानपुर से समीक्षा करते हुए आजमगढ़ पहुंचे यहां पर उन्होंने कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की और इसके बाद गाजीपुर के लिए रवाना हो गये।

ये भी पढ़ें-लखनऊ में हत्या: मेस का चार्ज हैंडओवर करने को लेकर सेना के दो सूबेदार आपस में भिड़े

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में कार्य जो रह गए हैं उसके लिए प्रशासन के अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ निपटाने का अपर मुख्य सचिव गृह की तरफ से निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे के निर्माण में मिट्टी की समस्या आ रही जिसका समाधान कर लिया गया है, उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि परिवहन शुरू होने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि किन-किन स्थानों पर पुलिस चौकी का निर्माण करना है और किन स्थानों पर पीआरवी खड़ी की जाएगी। इन सब सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, साथ ही कहा कि एक्सप्रेस वे निर्माण के प्रगति की जिला प्रशासन की प्रशंसा की।

Report- Aman Gupta

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button