आज़मगढ़ : कृषि विभाग के माध्यम से भ्रमण एवं प्रशिक्षण के लिए 150 कृषकों का दल हुआ रवाना

आज़मगढ़ में सब-मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत राज्य के अन्तर्गत पाॅच दिवसीय भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद के समस्त विकासखण्डों से चयनित प्रगतिशील महिला एवं पुरूष कृषकों के 150

आज़मगढ़ में सब-मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत राज्य के अन्तर्गत पाॅच दिवसीय भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद के समस्त विकासखण्डों से चयनित प्रगतिशील महिला एवं पुरूष कृषकों के 150 सदस्यीय दल को जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट भवन आजमगढ से हरी झण्डी दिखाकर 03 बसों से रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि कृषकों की आय दोगुनी किये जाने एवं देखकर सीखने की कला को विकसित किये जाने हेतु दल को भ्रमण पर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें-बुलंदशहर: बिटोरे की राख में मिले कंकाल के अवशेष

कृषक दल को एक्सीलेन्स सेन्टर अयोध्या, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, सीमैप, गन्ना अनुसंधान केन्द्र लखनऊ एवं पदमश्री पुरस्कार प्राप्त रामसरन वर्मा जनपद-बाराबंकी के प्रक्षेत्र पर अवस्थान कराते हुए प्रशिक्षित कराया जायेगा। इससे कृषक कृषि की नवीनतम तकनीकी से परिचित होंगे एवं बहुफसली तथा नकदी फसलें तथा औद्यानिक/सुगन्धित पौधों की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।भ्रमण दल के कृषक विभिन्न केन्द्रों पर उपस्थित वैज्ञानिकों/शोध विशेषज्ञों की मदद से कृषि के नवीन शोध से परिचित होते हुए अपनी कृषक समस्याओं का समाधान भी प्राप्त करेंगे।उप कृषि निदेशक आजमगढ़ संगम सिंह द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम से जनपद के समस्त विकास खण्डों के कृषकों को समानुपातिक रूप से लाभान्वित कराने का लक्ष्य है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से कृषकों की आय दोगुनी किये जाने के संकल्प को पूर्ण करने में सहायता मिलेगी।

इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुधीर कुमार एवं डिप्टी पी0डी0आत्मा डाॅ0 सी0एल0शर्मा तथा संजीव कुमार राय उपस्थित रहे।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button