आजमगढ़ : ऑक्सीजन प्लांट का बेस बन कर हुआ तैयार, लेकिन अब तक नहीं आया प्लांट

आजमगढ़ कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ था, सरकार माने या ना माने लेकिन यह कहा जाता है कि दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन के अभाव में बहुत से मरीजों ने जान गवा दी।

आजमगढ़ कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ था, सरकार माने या ना माने लेकिन यह कहा जाता है कि दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन के अभाव में बहुत से मरीजों ने जान गवा दी। मई में कोरोना की दूसरी लहर जब पीक पर थी उसी समय उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जनपदों के बड़े सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया था। इसके तहत आजमगढ़ में अतरौलिया लालगंज और तरवा के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा चुका है। लेकिन जिले के मंडलीय अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में अभी तक ऑक्सीजन प्लांट नहीं लग सका है।

जबकि 15 जून तक ऑक्सीजन प्लांट लगाने का लक्ष्य निर्धारित था, लेकिन बार-बार तारीख बढ़ती रही है। मंडलीय जिला अस्पताल में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट का बेस तो बनकर तैयार हो चुका है लेकिन अभी प्लांट नहीं आया है। सीएमओ डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी ने बताया कि जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में स्थापित होने वाला ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर्स फंड से लगना है। प्लांट के आने में देरी की वजह से अभी तक दोनों अस्पतालों में स्थापित नहीं हो सका है। बताया कि जल्द ही मंडलीय जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा।जिले के दो प्रमुख अस्पतालों मंडलीय अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में जिस तरह से ऑक्सीजन प्लांट लगने में देरी हो रही है। वह कहीं कोरोना की संभावित तीसरी लहर में मरीजों के लिए घातक ना बन जाए।

Report- Aman Gupta

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button