परेशान करने वाली खबर, खत्म हो जाएंगी रेलवे से ये नौकरियां

जनसूचना अधिकार अधिनियम के जरिये पता चला है कि पूर्वोत्तर रेलवे में पिछले तीन साल के भीतर अलग-अलग विभागों में 9366 पद खत्म कर दिए गए हैं। वहीं, शुरू की गई एक भी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।

जनसूचना अधिकार अधिनियम के जरिये पता चला है कि पूर्वोत्तर रेलवे में पिछले तीन साल के भीतर अलग-अलग विभागों में 9366 पद खत्म कर दिए गए हैं। वहीं, शुरू की गई एक भी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। वर्ष 2017-18 में लगभग डेढ़ हजार सहायक लोको पायलटों के पदों पर भर्ती शुरू हुई।

आज तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। विभागीय परीक्षा के जरिये ग्रुप डी (चतुर्थ श्रेणी) कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए वर्ष 2018 में शुरू हुई प्रक्रिया अभी भी लटकी है। यह तब है जब स्वीकृत के सापेक्ष बड़ी संख्या में रिक्त पद पड़े हैं।

आपको बता दें वर्तमान में ग्रुप सी के स्वीकृत 46441 पदों पर 35351 कर्मचारी ही कार्यरत हैं। जबकि 11090 पद अभी भी खाली हैं। ग्रुप डी के स्वीकृत 16107 पदों पर 12970 कर्मचारी ही तैनात हैं। 3121 पद अभी भी खाली हैं। रिक्त पदों पर तैनाती में लगातार उदासीनता बरती जा रही है। तैनाती के लिए अभ्यर्थियों को धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button