बलिया : किन्नर माधुरी पांडे ने महाशिवरात्रि के पर्व पर गरीबों में बांटे कपड़े-कंबल

महाशिवरात्रि के अवसर पर किन्नर समाज की अगुआ माधुरी पांडेय उर्फ पांडेय बाबा के नेतृत्व में नगर की प्रमुख बालेश्वर मंदिर, हनुमानगढ़ी ,कैलाश धाम सहित नगर के देवी मंदिरों में बेसहारा, गरीब, असहाय लोगों के बीच कंबल, साड़ी ,कपड़ा ,मिष्ठान और सहयोग राशि किन्नर पाण्डेय बाबा द्वाराप्रदान किया गया। जिसे पाकर उन सभी के चेहरे खिल उठे।

महाशिवरात्रि के अवसर पर किन्नर (Kinnar) समाज की अगुआ माधुरी पांडेय उर्फ पांडेयबाबाके नेतृत्व में नगर की प्रमुख बालेश्वर मंदिर, हनुमानगढ़ी ,कैलाश धाम सहित नगर के देवी मंदिरों में बेसहारा, गरीब, असहाय लोगों के बीच कंबल, साड़ी ,कपड़ा ,मिष्ठान और सहयोग राशि किन्नर पाण्डेय बाबा द्वाराप्रदान किया गया। जिसे पाकर उन सभी के चेहरे खिल उठे।

ये भी पढ़ें- बरेली: दहेज के खिलाफ दरगाह ने जारी किया फरमान, बेशुमार खर्च वाली शादियों में निकाह न पढ़ाएं काजी

 

इस संबंध में अगुआ (Kinnar) माधुरी पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए और उनसे अपने जजमानो के यहां खुशियां लाने के साथ-साथ उनके प्रगति की कामना के लिए महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हम सभी किन्नर अपने जजमानों की रक्षा औरप्रगति के लिए गरीब भाई बहन,माता और पिता तुल्य लोगों के बीच सामानों का वितरण विगत 16 वर्षों से करते हैं।

इस पुनीत कार्य में और मेरे चेला जिनमें संजू किन्नर, खुशबू किन्नर ,छोटू किन्नर ,अनु किन्नर, और मौली किन्नर सहित अन्य किन्नर (Kinnar) समाज की बहनों ने यह पावन पर्व पर दान कार्य में सहभाग करते जजमानों के लिए मंगलकामनाएं किया।

Report-S.Asif Hussain zaidi

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button