बलिया : पुलिस ने पकड़ा भारी मात्रा में 310 पेटी, 2 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलिया डा. विपिन ताडा के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली बलिया पुलिस को सफलता मिली है।

पुलिस अधीक्षक बलिया डा. विपिन ताडा के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली बलिया पुलिस को सफलता मिली है।

उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली जनपद बलिया के प्रभारी निरीक्षक बाल मुकुंद मिश्रा अपने हमराही फोर्स के साथ आने वाले, त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर देख-भाल क्षेत्र मे गस्त पर थें कि मुखबीर से खा़स सूचना मिली कि सुनील चौधरी, निवासी बन्धुचक थाना दुबहड़, अपने यहां से अवैध शराब का कारोबार कर रहा है, और अभी-अभी एक मैजिक गाड़ी से शराब लादकर जनेश्वर मिश्रा सेतु होते हुए बिहार को भेजा है, इस सूचना पर विश्वास कर प्र0नि0 कोतवाली अपने हमराहीयों के साथ जनेश्वर मिश्र, सेतु के पास पहुंचकर चेकिंग करने लगे, जहां पर चेकिंग के दौरान एक मैजिक में 100 पेटी अवैध शराब बरामद हुयी एवं 02 अभियुक्त सोनू कुमार भारती, व धनजी राजभर गिरफ्तार किये गये।

ये भी पढे़-Horoscope 08 March 2021 का राशिफल: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछ-ताछ करने पर बताया कि यह शराब हम लोग सुनील चौधरी, निवासी बन्धुचक थाना दुबहड़ के यहां से लादकर बिहार बेचने के लिए ले जा रहे हैं।और बताया कि सुनील चौधरी चंढीगढ़ से सस्ते दामों पर अवैध शराब की खेप अपने यहां मंगवाते हैं, और वहां से हम लोगों के माध्यम से बिहार में उंचे दामों में बेच देते है । और यह भी बताया कि अभी भारी मात्रा में शराब सुनील चौधरी के टीन शेड में बने गोदाम में रखी है, गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर जब प्र0नि0 कोतवाली अपनी पुलिस टीम के साथ सुनील चौधरी के घर पहुंचे तो देखा, कि सुनील चौधरी एक बोलेरो गाड़ी में शराब लाद रहा है, पुलिस टीम को देखते ही मौके से भाग गया ।

उसमें कुल 70 पेटी शराब पायी गयी एवं उसके टीन शेड में बने गोदाम से 140 पेटी शराब बरामद हुयी । उक्त अवैध शराब की बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Report-S. Asif Husain zaidi

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button