बुंदेलखंड : 4 दिन पहले लापता हुए युवक का मिला पानी में तैरता हुआ शव

बुंदेलखंड के बांदा में आज सुबह पानी में तैरते हुए युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पानी में तैरते हुए शव को बाहर निकाला और पंचनामा भरते हुए पोस्मार्टम के लिए बाँदा राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया है,

बुंदेलखंड  के बांदा (Banda) में आज सुबह पानी में तैरते हुए युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पानी में तैरते हुए शव को बाहर निकाला और पंचनामा भरते हुए पोस्मार्टम के लिए बाँदा राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है बताते चलें कि मृत अवस्था में मिलने वाला युवक विगत 6 फरवरी को अपने घर से काम करने के लिए निकला हुआ था तब से उसका कोई पता नहीं था जिसको लेकर युवक के परिजनों के द्वारा संबंधित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने का काम किया गया था वही मृतक युवक के परिजन मामले को देखते हुए हत्या की आशंका जता रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सुपरस्टार सलमान खान से जुड़े काला हिरण मामले में कोर्ट 11 फरवरी को सुनाएगी फैसला!

आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा (Banda) जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत स्थित नवाब टैंक का है जहां आज सुबह एक युवक का पानी में तैरता हुआ शव देखा गया नवाब टैंक पार्क में सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों के द्वारा शव को पानी में तैरते हुए देखा गया था जिसके बाद उन लोगों के द्वारा पूरे मामले की जानकारी शहर कोतवाली पुलिस को दी गई थी कोतवाली पुलिस के द्वारा वहां पहुंचकर पानी में तैर रहे शव को बाहर निकाला गया और युवक की शिनाख्त में जुट गए काफी देर बाद यह पता लगा जा पाया कि युवक शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अतर्रा चुंगी का रहने वाला है जिसका नाम मोहम्मद आलिम पुत्र इस्माइल खान बताया गया है आपको बताते चलें कि जिस युवक का आज पानी में तैरता हुआ शव बरामद हुआ है वह बीते 6 फरवरी से अपने घर से लापता था परिजनों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि वह युवक 6 फरवरी की शाम को अपने घर से अपनी कंपनी डबल जेड के मालिक ने बुलाया है ऐसा कहकर निकल गया था तब से उसका कोई भी पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों के द्वारा युवक की तलाश शुरू कर दी गई और जब परिजनों को उसका कोई भी पता नहीं चला तो पुलिस के पास जाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने का काम किया गया जिसके बाद आज उसका शव पानी में तैरता हुआ बरामद हुआ है फिलहाल स्थानीय पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है युवक के परिजनों के द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है की हमारे पुत्र की हत्या की गई है लेकिन कहीं ना कहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई थी।

Report-इल्यास खान

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button