बांदा: मासूम की हत्या का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा

हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी निकले नाबालिक बच्चे।

बुंदेलखंड के बांदा में बीते दिनों हुई बच्ची की निर्मम हत्या (murder) के मामले का आज पुलिस के द्वारा सकुशल अनावरण करने का काम किया गया है फिलहाल पूरी घटना के बाद से ही स्थानीय पुलिस की लगातार किरकिरी की जा रही थी।

जिसको देखते हुए बाँदा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम का गठन करते हुए पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल की गई और सुराग रस्सी के चलते पूरे मामले का पूरी तरह से अनावरण करने का काम किया गया है ।

भयावह घटना को अंजाम देने का काम किया गया था

मासूम बच्ची की हत्या (murder) में शामिल होने वाले आरोपी कोई शातिर अपराधी नहीं थे और ना ही क्रिमिनल माइंड थे घटना को अंजाम देने वाले उसी मासूम बच्ची के साथ पढ़ने वाले 2 छात्र थे जिनके द्वारा इस भयावह घटना को अंजाम देने का काम किया गया था।

पूरे गांव में दहशत का माहौल भी बना हुआ था

आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत पवैया गांव का है जहां 48 घंटे पहले एक 10 वर्ष की बच्ची का शव मृत अवस्था में पाया गया था जिसको लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल भी बना हुआ था।

ये भी पढ़े-अलीगढ़ : पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भारतीय खटीक समाज जागृति महासभा ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

वही मृतक बच्ची के परिजनों के द्वारा बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या (murder) करने का भी आरोप लगाया गया था इतना ही नहीं स्थानीय राजनीतिक पार्टी के लोगों के द्वारा वहां पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने का भी काम किया गया था इसके अलावा उन राजनीतिक पार्टी के नेताओं के द्वारा स्थानी पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए गए थे।

पूरे मामले का सकुशल अनावरण करने का काम किया

जिसको देखते हुए बाँदा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के कुशल निर्देशन में एक टीम का गठन करते हुए मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई पुलिस के अथक प्रयासों के बाद 48 घंटे के अंदर ही पूरे मामले का सकुशल अनावरण करने का काम किया गया है।

घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है आपको बता दें कि घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी नाबालिग बच्चे हैं जिनके द्वारा हत्या (murder) जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है ।

नाबालिक बच्चों ने पुलिस को बयान देते हुए अभी बताया कि हम लोगों के द्वारा पहले उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया गया था जब हम उस में असफल रहे तो उसकी गला दबाकर हत्या (murder) कर दी

फिलहाल पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों के ऊपर 302 व 376 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जूविनाइल कोर्ट में पेश करने का काम किया गया है कोर्ट के आदेशानुसार दोनों आरोपियों को बाल सुधार गृह में भेजने का काम किया जाएगा।

रिपोर्टर-इल्यास खान

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button