बांदा: पूरे प्रदेश में खुले कुल इतने हेल्प डेस्क

उत्तर प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक सख्त कदम उठाते हुए मिशन शक्ति नाम की योजना शुरू की है। इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न पर नजर रखी जायेगी । वहीं आज प्रदेश सरकार के द्वारा मिशन शक्ति के तहत पूरे प्रदेश में 1535 महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है।

उत्तर प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक सख्त कदम उठाते हुए मिशन शक्ति नाम की योजना शुरू की है। इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न पर नजर रखी जायेगी । वहीं आज प्रदेश सरकार के द्वारा मिशन शक्ति के तहत पूरे प्रदेश में 1535 महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है। इस पूरे कार्य मे लगभग 24 विभागों की सहभागिता है। इसी के तहत आज जनपद बाँदा में भी महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया है।

पूरी जानकारी देते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता ने बताया है कि आज मिशन शक्ति का 7 वां दिन है जिसके चलते महिला थाने में एक महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है। मिशन शक्ति इस कार्यक्रम में महिलाओं के सम्मान, स्वाभिमान, स्वावलंबन, उत्पीड़न आदि को लेकर चलाया जा रहा है। इसकी शुरुआत प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा की गई है। इसी के चलते आज पूरे प्रदेश में लगभग 1535 महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है। इन हेल्प डेस्क के माध्यम से महिलाओं की समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाएगा । यदि जब कोई महिला हेल्प डेस्क में अपनी शिकायत दर्ज कराने जाएगी तो उसकी तुरंत शिकायत दर्ज करते हुए उसे एक रशीद दी जाएगी और इसके अलावा कार्यवाहक अधिकारी का भी नंबर उपलब्ध कराया जाएगा । जिससे महिला की समस्या का तत्काल समाधान हो सके।

Report : ilyas khan

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button