बरेली: इस वजह से प्रेमिका ने प्रेमी के घर के बाहर बैठकर दिया धरना

भोजीपुरा में उस समय अजीबोगरीब मामला देखने को मिला जब एक युवती अपने प्रेमी से शादी करने की जिद के चलते अपने प्रेमी के घर की चौखट पर इस एलान के साथ बैठ गई जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह अपने प्रेमी के घर के दरवाजे पर बैठे रहेगी।

बरेली के भोजीपुरा में उस समय अजीबोगरीब मामला देखने को मिला जब एक युवती अपने प्रेमी से शादी करने की जिद के चलते अपने प्रेमी के घर की चौखट पर इस एलान के साथ बैठ गई जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह अपने प्रेमी के घर के दरवाजे पर बैठे रहेगी।

युवक का उसके घर चार साल से आना जाना था…

आपने लोगों को यह कहते सुना होगा प्यार अंधा होता है। लेकिन अब यह देख भी लोजिये। अपने प्रेमी के घर पर शादी की जिद पर बैठी यह युवती शबीना है। दरसल शबीना को भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव भैरपुरा के रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया। शबीना के मुताबिक युवक का उसके घर चार साल से आना जाना था दोनों में प्यार हो गया ।

अर्नब की गिरफ्तारी पर राजभर ने दिया ये बड़ा बयान

जल्द कुछ दिनों में उसका निकाह होना है

दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन अचानक युवक और उसके परिवार उससे शादी करने से इंकार करने लगे।उसने मामले की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से की लेकिन सभी ने उसे न्याय देने का आश्वासन दिया। इसी बीच उसे पता चला युवक का रिश्ता कही और तय कर दिया गया है जल्द कुछ दिनों में उसका निकाह होना है।

वही परिवार के लोगों का कहना है कि युवती को युवक से एक तरफा प्यार है। उनके बेटे पर युवती द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार है। फिलहाल पुलिस युवती को धरने से उठाने के लिए समझाने की कोशिश करती रही । लेकिन युवती किसी भी हालत में अपने प्रेमी के घर से उठने को तैयार नहीं है। जानकारी के मुताबिक युवती मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के साथ महिला आयोग से कर चुकी है।

शादी की जिद पर बैठी युवती को देखकर यही कहा जा सकता है कि
ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे ।
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button