बरेली: बहेड़ी पूर्व प्रत्याशी नसीम अहमद ने ग्राम खजुरिया में किसान पंचायत को किया संबोधित

इसके ज़रिये बड़े कॉरपोरेट खरीददारों को खुली छूट दी गई है बिना किसी पंजीकरण और बिना किसी कानून के दायरे में आये हुए बे किसानों की उपज खरीद बेंच सकते हैं।

बरेली -बहेड़ी पूर्व प्रत्याशी नसीम अहमद (Nasim ahmed) ने ग्राम खजुरिया में किसान पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने 23 सितंबर को जो तीन काले कानून बनाये जिसमे मंडियों को खत्म करके जिसमे किसान इस कानून के ज़रिए अब APMC मंडियों के बाहर भी अपनी उपज़ को ऊंचे दामों पर बेंच पाएंगे लेकिन सरकार ने इस कानून के ज़रिए APMC मंडियों को एक सीमा में बांध दिया है।

इसके ज़रिये बड़े कॉरपोरेट खरीददारों को खुली छूट दी गई है बिना किसी पंजीकरण और बिना किसी कानून के दायरे में आये हुए बे किसानों की उपज खरीद बेंच सकते हैं।

ये भी पढ़े-बलिया जिला पंचायत: टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने को कराएं रजिस्ट्रेशन

तीन काले ज़बरदस्ती किसानों पर थोप दिये गए

सिर्फ और सिर्फ चंद पूंजीपतियों के हाथों किसान व उसकी जमीन को कॉन्ट्रैक्ट फार्मिग के ज़रिए सौदा कर दिया व तीन काले ज़बरदस्ती किसानों पर थोप दिये गए जिस कारण पंजाब, हरियाणा औऱ उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के किसान भाई जो पिछले कई महीनों से गाज़ीपुर बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर एवं सिंघु बॉर्डर पर किसान विरोधी ये तीनो काले कानून वापस लेने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से अनसन कर रहे हैं ।

परंतु भाजपा सरकार ने दिल्ली पुलिस की सहायता से ठिठुरती हुई ठंड में वाटर कैनन से छिड़काव कराया तथा आँसू गैस के गोले दागे औऱ अभी तक अनसन के दौरान 100 से अधिक किसानों की जानें जा चुकी हैं और सैंकड़ों किसानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे लगाए गए हैं तथा गाज़ीपुर बॉर्डर से लौट रहे।

लोगों के सामान की गाड़ियों को रोकने के लिए….

टिकैत समर्थक किसानों पर भाजपा के दो विधायकों ने अपने समर्थकों के साथ उन्हें मारा पीटा व उन पर अत्याचार किया।तथा गाज़ीपुर बॉर्डर पर सरकार द्वारा पानी विजली की सप्लाई बंद कर दी गई।यहां तक कि दिल्ली से आने वाले पानी के टैंकर ,सब्ज़ी आदि रोज़मर्रा के लोगों के सामान की गाड़ियों को रोकने के लिए तार व बाढ़ की बैरिकेडिंग लगा दी गई।

लौट रहे बेकसूर किसानों पर अत्याचार किये थे

हम ग्राम खजुरिया तहसील बहेड़ी के किसानों की मांग है कि तीनों काले क़ानूनों को ये भाजपा सरकार वापस ले तथा किसानों के ऊपर झूठे मुकदमों को भी वापस ले और इस किसान अनसन में मरने वाले प्रत्येक किसान को प्रधानमंत्री राहत कोष से एक-एक करोड़ रुपये की सहायता भी दी जाये।जिन्होंने लौट रहे बेकसूर किसानों पर अत्याचार किये थे ।

उन दोनों भाजपा विधायकों के विरूद्ध गुंडा एक्ट में कार्यवाही की जाये।अंत में प्रदेश सरकार से हमारी मांग है कि सरकार गन्ना किसानों का भुगतान 02 हफ्तों के भीतर कराए।अगर उपयुक्त किसानों से संबंधित हमारी मांगो को पूरा नही किया गया तो हम लोग पूरी विधानसभा क्षेत्र में धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे।

इस मौके पर मो वसीम बी डी सी प्रत्याशी, ज़मीर अहमद,अफसर अली,लेखराज प्रजापति, शफीक अहमद,फईम सलमानी, ज़ीशान,नारायण लाल,नासिर अली,नरेश,मो यूसुफ,आदि लोग मौजूद रहे।

Report -Fazalur Rahman

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button