बरेली: आस्था के आगे झुके अधिकारी, पहले अवैध बताकर तोड़ा था मज़ार अब करा दिया दोबारा निर्माण

रामगंगा आवासीय योजना के तहत आने वाली ज़मीन पर बने दो धार्मिक स्थलों पर बीडीए ने तोड़क कार्रवाई की थी। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश था। गुरुवार को बीडीए की टीम मलबा हटाने पहुंची थी तो भी टकराव की नौबत आ गई थी।

आस्था के आगे आखिरकार बरेली विकास प्राधिकरण को झुकना ही पड़ा। दरअसल पहले जिस धार्मिक स्थल को बीडीए ने अवैध बताते हुए तोड़ दिया था अब शनिवार को दोबारा उसका निर्माण प्राधिकरण के अधिकारियों और बरेली की विश्व प्रसिद्ध दरगाह आलाहज़रत से जुड़े लोगों की मौजूदगी में कराया गया।

बरेली के चंदपुर बिचपुरी में लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध शनिवार को थमता नज़र आया। बीते दिनों बीडीए द्वारा क्षतिग्रस्त किये गए धार्मिक स्थल का दोबारा निर्माण करा दिया गया।

आपको बता दें कि रामगंगा आवासीय योजना के तहत आने वाली ज़मीन पर बने दो धार्मिक स्थलों पर बीडीए ने तोड़क कार्रवाई की थी। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश था। गुरुवार को बीडीए की टीम मलबा हटाने पहुंची थी तो भी टकराव की नौबत आ गई थी।

ये भी पढ़ें –Chamoli Glacier Collapse: सीएम ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, बिजली परियोजना में काम करने वाले 150 लोग लापता !

बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में दोबारा मज़ार की निर्माण कराया

वहीं बीते दिन जमात राजाये मुस्तफा से जुड़ा एक प्रतिनिधि मंडल बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह से मिला और पूरे मामले को हल करने पर चर्चा की गई वहीं शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में दोबारा मज़ार की निर्माण कराया।

आपको बता दें की प्राधिकरण लगातार यह कह रहा था कि मज़ार कहीं भी सरकारी कागजों और नक़्शे में मौजूद नहीं है. .ब इसका दोबारा निर्माण करना बीडीए का बैकफुट पर आना ही कहा जायेगा।

मज़ार की दोबारा तामीर पर खुशी जाहिर की

उधर धार्मिक स्थल की दोबारा तामीर पर काजिये हिंदुस्तान असजद मियां के दामाद फरमान मियां ने अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया। वहीं जमात राजाये मुस्तफा के सदस्य और सपा नेता हैदर अली ने भी मज़ार की दोबारा तामीर पर खुशी जाहिर की।

Report -Fazalur Rahman

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button