अंतिम चरण के मतदान से पहले नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर किया बड़ा ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार का गुरुवार को आखिरी दिन था. तीसरे चरण के मतदान से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा एलान कर सबको चौंका दिया है.

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार का गुरुवार को आखिरी दिन था. तीसरे चरण के मतदान से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा एलान कर सबको चौंका दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव होगा और इसके बाद वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. पूर्णिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने ये बात कही।

यह मेरा अंतिम चुनाव है, अंत भला तो सब भला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है. और परसों चुनाव है. यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला।

1977 में राजनीतिक करियर की शुरूआत

बता दें कि, नीतीश कुमार ने साल 1977 में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. उन्होंने नालंदा के हरनौत से राजनीति में एंट्री की. हरनौत विधानसभा सीट से नीतीश कुमार चार बार चुनाव लड़े. जिसमें उन्हें 1977 और 1980 के चुनाव में हार मिली, जबकि 1985 और 1995 के चुनाव में वो विजयी हुए।

ये भी पढ़े-बड़ी खबर : स्टार क्रिकेटर के भाई को 4.5 साल की जेल

बिहार के तीसरे चरण की 78 सीटों पर शनिवार को होने वाले चुनाव में 1208 उम्मीदवार मैदान में हैं. यह चरण नीतीश कुमार के लिए सबसे खास और अहम माना जा रहा है, क्योंकि उनकी कैबिनेट के सबसे ज्यादा मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विपक्ष के कद्दावर नेता अब्दुलवारी सिद्दीकी और रमई राम जैसे दलित नेताओं की किस्मत का फैसला इसी चरण में होना है।

बता दें कि सरकार के 31 मंत्रियों में 26 विधानसभा के सदस्य हैं, जिनमें से 24 मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और सूचना मंत्री नीरज कुमार विधान परिषद के सदस्य हैं जबकि मंत्री अशोक चौधरी के एमएलसी का कार्यकाल पूरा हो चुका है. बिहार चुनाव के पहले चरण में आठ और दूसरे चरण में चार मंत्री चुनाव मैदान में थे, जहां वोटिंग हो चुकी है. वहीं, तीसरे चरण में एक दर्जन मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 8 जेडीयू और चार बीजेपी कोटे के मंत्री हैं।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button