योगी सरकार के लिए ‘बेटी बचाओ और मिशन शक्ति’ सिर्फ खोखले नारे हैं : प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर लिखे अपने पोस्ट में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों का जिक्र किया है.

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर लिखे अपने पोस्ट में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों का जिक्र किया है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, यूपी के मुख्यमंत्री जी के गृह क्षेत्र से आई खबर को पढ़कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, जिस सिस्टम ने अभी कुछ दिन पहले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए गए मिशन शक्ति के नाम पर झूठे प्रचार में करोड़ों रुपये बहा दिए गए, वो सिस्टम जमीनी स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर इस कदर उपेक्षित रवैया अपनाए हुए है.

ये भी पढ़ें-सुल्तानपुर: प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संजय सिंह ने एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए लिखा है कि, गोरखपुर में पिछले दिनों 12 से अधिक लड़कियों की मौत के मामले आए हैं जिनमें अपराधियों को सजा दिलाना तो दूर कुछ मामलों में पुलिस मृत लड़कियों की पहचान तक नहीं कर पाई. उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हर दिन औसतन 150 अपराध होते हैं. पिछले दिनों ऐसे सैकड़ों मामले सामने आए जिनमें या तो प्रशासन ने पीड़ित पक्ष की बात नहीं सुनी या फिर महिला फरियादियों से बदतमीजी की गई.

प्रियंका गांधी ने आगे लिखा है कि, क्या आप सोच सकते हैं कि, जो सरकार महिला सुरक्षा के नाम पर अपनी पीठ थपथपाने के लिए करोड़ों रुपये के विज्ञापन दे दिए. लेकिन जब महिला शिकायत लेकर थाने पहुंचती है तो उसे भद्दी-भद्दी गालियां दी जाती हैं और उसका निरादर किया जाता है. महिला सुरक्षा को लेकर हाथरस, उन्नाव और बदायूं जैसी घटनाओं में यूपी सरकार के व्यवहार को पूरे देश ने देखा. सरकार के लिए बेटी बचाओ और मिशन शक्ति सिर्फ खोखले नारे हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button