भदोही : यूथ कांग्रेस द्वारा किया नौकरी संवाद कार्यक्रम

भदोही जनपद में नौकरी संवाद कार्यक्रम का आयोजन यूथ कांग्रेस द्वारा किया गया। देश में व्याप्त बेरोजगारी को लेकर कांग्रेसियों ने एक मुहीम चलाया है।

भदोही जनपद में नौकरी संवाद कार्यक्रम का आयोजन यूथ कांग्रेस द्वारा किया गया। देश में व्याप्त बेरोजगारी को लेकर कांग्रेसियों ने एक मुहीम चलाया है। उसी के तहत पूरे प्रदेश के हर ब्लॉकों में यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के द्वारा यह कार्यक्रम रोजगार संवाद आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी तनु यादव और प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस तन्मय सौरभ चटर्जी ने सभा कर युवाओ को पार्टी से जुड़ने का आह्वाहन किया।

ये भी पढ़े-IND Vs ENG Live Update: लंच ब्रेक के बाद शुरू हुआ खेल, विराट कोहली ने…

तनु यादव ने कांग्रेस युवा (Youth Congress) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह आम लोगों के बीच जाए और उनको इसकी जानकारी दें कि किस तरीके से भाजपा सरकार में नौकरियों के लिए युवा तरस रहे हैं और सरकार सिर्फ आपकी ब्रांडिंग में लगी हुई है पर किसानों की बात करें तो वह सड़क पर मर रहा है और सरकार कुंभ करण की नींद सो रही है । प्रियंका गांधी के दिल्ली हिंसा में मारे गए किसान के घर जाने के बारे में कहा कि किसान को गोली मारी गई और उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ और दिखा दिया गया।

उसी तरह हाथरस कांड भी सामने आया और कहा कि अभी कुछ महीने पहले भदोही में ही खुशबू यादव का मामला आया था जिसे रेप कर तेज़ाब से जलाकर कर नहर में फेंक दिया गया जिसे पुलिस ने आत्महत्या बताया था। प्रदेश में हर जगह सरकार झूट बोलती है। हालांकि रोजगार संवाद का मुख्य उद्देश्य है कि सरकार द्वारा लिए गए गलत निर्णयों और युवाओं की अनदेखी को कांग्रेसियों तक पहुंचाएं ताकि कांग्रेस के शीर्ष नेता उन सभी की आवाज़ उठा सके।

Report..Anant Dev Pandey

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button