कोरोना के बढ़ते मामलों पर लॉकडाउन को लेकर सरकार ने कही ये बड़ी बात…

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है। वहीं इस वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों के बीच दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि, अब इस पर केंद्र सरकार ने सफाई देते हुए फिर से देश में लॉकडाउन लगाए जाने से बात से इनकार किया है।

कोविड-19 वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना मामलों में आई कमी एक बार फिर से बढ़ने लगी है। कई जगहों पर इस खतरनाक वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, जिसके कारण प्रदेश सरकार अपने राज्यों में कुछ पाबंदियां भी लगा रही हैं। इस बीच जारी केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक यह स्पष्ट किया गया कि लॉकडाउन की अफवाहों पर ध्यान न दें। देश में अब लॉकडाउन नहीं लग सकता है। राज्य सरकारों को सिर्फ नाइट कर्फ्यू लगाए जाने की इजाजत है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में लागू हुई धारा-144, किसी भी आयोजन के लिए लेने होगी अनुमति

नहीं लगेगा लॉकडाउन

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से एक बार फिर बढ़ रहे हैं, जिसके मद्देनजर उन राज्यों ने एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए हैं। इन कदमों में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का नियम भी है। वहीं केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर यह साफ कर दिया है कि राज्य लॉकडाउन नहीं लगा सकते, सिर्फ नाइट कर्फ्यू ही लगा सकते हैं।

कई राज्यों में कोरोना मामलों में हुई बढ़ोतरी

दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चा तब तेज होने लगी है, जब हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ते हुए देखने को मिले हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होती नजर आई है, जिसके बाद राज्य सरकार ने कई पाबंदियां लगा दी हैं।

इसी बीच दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर दिल्ली सरकार ने भी लॉकडाउन लगाए जाने के संकेत दिए थे, जिसके कारण भी फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की अफवाहों को बल मिला था। हालांकि, अब दिल्ली सरकार की ओर से भी ये साफ कर दिया गया है कि लॉकडाउन नहीं लगेगा। वह नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button