Big Braking : सहारनपुर में पुलिस ने संदिग्ध को दबोचा, खुफिया एजेंसियां जुटी पूछताछ में

लखनऊ। एयरफोर्स की मदद से सहारनपुर पुलिस ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की वर्दी पहने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है । पकडे गए युवक से फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुआ है। अफसर पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक बुधवार को एयरफोर्स स्टेशन के समीप चाय की दुकान पर संदिग्ध अवस्था में बैठे युवक को वायु सेना के जवानों ने पकड़ कर सरसावा पुलिस के हवाले कर दिया। युवक से सीओ नकुड़ आरबी पाठक, सीओ एलआईयू तथा थानाध्यक्ष कपिल गौतम ने घंटों पूछताछ की।

युवक ने अपना नाम गुलशन पुत्र विनोद निवासी हैदरनगर जलालपुर, थाना तितावी, जिला मुजफ्फरनगर बताते हुए कहा कि एक लड़की से शादी की बात पक्की करने के लिए उसने वर्दी पहनी। वर्दी बावली रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग में मिली थी। परिजनों को यकीन दिलाने के लिए फर्जी पहचान पत्र भी बनवा लिया। हालांकि यह कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। थानाध्यक्ष सरसावा ने बताया कि उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक आईबी ने कुछ महीने पहले ही गृहमंत्रालय को अपनी एक रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें इस बात का बड़े स्पष्ट शब्दों में जिक्र किया गया था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई युवक आतंकी संगठनों के संपर्क में आ चुके हैं। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से पश्चमी उत्तर प्रदेश के जनपदों कि पुलिस को भी इस संबंध में गहन रूप से छानबीन करनी होगी। इसके साथ ही उसे चौकन्ना भी रहने की जरुरत है। जिसके चलते राज्य सरकार को भी केंद्रीय गृहमंत्रालय ने आईबी कि इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए आगाह कर दिया था. फिलहाल पुलिस पकडे गए युवक से इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि कहीं वह आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य तो नहीं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button