लखनऊ : योगी सरकार का बड़ा फैसला, 12 जिलों में पटाखों के लाइसेंस को किया स्थगित

यूपी सरकार ने 12 जिलों में पटाखों के लाइसेंस स्थगित किए। एनजीटी के आदेश के बाद पूर्व में जारी लाइसेंस स्थगित। 12 जिलों में पटाखों की बिक्री और प्रयोग पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है।

लखनऊ-  यूपी सरकार ने 12 जिलों में पटाखों के लाइसेंस स्थगित किए। एनजीटी के आदेश के बाद पूर्व में जारी लाइसेंस स्थगित। 12 जिलों में पटाखों की बिक्री और प्रयोग पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है। जबकि मुजफ्फरनगर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद और बागपत के पटाखा लाइसेंस स्थगित किया गया। 

AQI के आधार पर एनजीटी ने जिलों की श्रेणियां निर्धारित की। मुजफ्फरनगर को खराब, आगरा, वाराणसी, मेरठ हापुड़ को बहुत खराब श्रेणी गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत, बुलंदशहर गंभीर श्रेणी में रखे गए।

ये भी पढ़े- बड़ी खबर: उत्तराखंड के इस बीजेपी विधायक का हुआ निधन

यूपी सरकार ने 12 जिलों में पटाखों की बिक्री के संबंध में पूर्व में जारी लाइसेंस स्थगित कर दिए हैं। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के अनुपालन में इन जिलों में पटाखों की बिक्री और उसके इस्तेमाल पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। पटाखों की बिक्री और उसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध का आदेश मुख्य सचिव आरके तिवारी की तरफ से जारी किया गया था।

जिन जिलों में पूर्व में जारी आतिशबाजी (फायर क्रेकर्स) के लाइसेंस स्थगित किए गए हैं उनमें मुजफ्फरनगर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद और बागपत शामिल है। हवा की गुणवत्ता के सूचकांक (एक्यूआई) के आधार पर इन जिलों को एनजीटी ने अपने आदेश में अलग-अलग श्रेणियों में रखा है।

एक्यूआई के हिसाब से मुजफ्फरनगर को खराब, आगरा, वाराणसी, मेरठ व हापुड़ को बहुत खराब तथा गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर (नोएडा व ग्रेटर नोएडा), बागपत व बुलंदशहर को गंभीर की श्रेणी में रखा है। गंभीर श्रेणी के जिलों में एक्यूआई 401 से ज्यादा है, जबकि बहुत खराब श्रेणी के जिलों में 301 से 400 तक है। इसी तरह खराब श्रेणी के जिले में 201 से 300 है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button