बड़ी खबर: सरकार की इस नीति के बाद मदरसों में नहीं हो पाएगा ये काम…

सरकार (Government) मदरसे (Madrasa) को लेकर बड़ी नीति लाने की तैयारी में है। सरकार की इस नीति के लागू होने के बाद मदरसों में होने वाले फर्जीवाड़े नहीं हो सकेंगे।

सरकार (Government) मदरसे (Madrasa) को लेकर बड़ी नीति लाने की तैयारी में है। सरकार की इस नीति के लागू होने के बाद मदरसों में होने वाले फर्जीवाड़े नहीं हो सकेंगे।

सरकार का अहम कदम

बता दें कि राज्य में मदरसा (Madrasa) शिक्षकों की गड़बड़ियों को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अहम कदम उठाने जा रही है। अब यूपी सरकार मदरसा शिक्षकों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर फीड करा रही है, जिससे सभी मदरसा शिक्षकों की डिटेल एक ही स्थान पर मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें-युवती को दूसरे युवक के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में देखकर प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमिका…

सरकार मदरसा (Madrasa) शिक्षकों के लिए तबादला निति भी ला सकती है। इस नीति से न सिर्फ पारदर्शिता आएगी, बल्कि मदरसा शिक्षा में भी सुधार होगा।

मानव संपदा पोर्टल पर फीड होगा शिक्षकों का विवरण

जानकारी के मुताबिक, पूरे प्रदेश में 560 अनुदानित मदरसे (Madrasa) हैं। इनमें 9000 शिक्षक पढ़ाते हैं, जिनका वेतन यूपी सरकार देती है। पहले चरण में मानव संपदा पोर्टल पर अनुदानित मदरसा शिक्षकों का विवरण फीड किया जाएगा।

इसके बाद दूसरे चरण में मान्यता प्राप्त अन्य मदरसा (Madrasa) शिक्षकों के विवरण ऑनलाइन होंगे। इससे उन मदरसा शिक्षकों की भी जानकारी मिल जाएगी, जो एक साथ कई मदरसों में काम कर रहे हैं।

कई बार मदरसा प्रबंधक मान्यता हासिल करने के लिए दूसरे मदरसों के शिक्षकों को अपने मदरसे में शिक्षक दिखा देते हैं। सरकार की नई व्यवस्था से इस पर भी लगाम लग सकेगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button