अगर घर में दिखाई दें चीटियां तो तुरंत करें ये काम, होगी धन की प्राप्ति

कई बार घर में होने वाली बहुत ही छोटी चीजों जिन पर हम गौर भी नहीं करते वो बड़ा परिणाम देती है। जैसे घर में अगर बहुत चीटियां नज़र आने लगी हैं तो इसके पीछे कुछ न कुछ संकेत जरूर छिपा होता है। 

कई बार घर में होने वाली बहुत ही छोटी चीजों जिन पर हम गौर भी नहीं करते वो बड़ा परिणाम देती है। जैसे घर में अगर बहुत चीटियां नज़र आने लगी हैं तो इसके पीछे कुछ न कुछ संकेत जरूर छिपा होता है। 

शास्त्रों के मुताबिक, घर में चीटियों का आना शुभ-अशुभ का संकेत होता है। यही नहीं, चीटियां भविष्‍य में होने वाले नुकसान के बारे में भी पहले ही बता देती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि घर में चीटियों का आगमन देता है क्या संकेत…।

अगर घर में दिख रही हैं काली चींटियों

घर में काली चीटियों का आना आपकी जिंदगी में बड़ा बदलाव होने का संकेत है। ऐसे में चीटियों का आटा या चीनी खिलाना आपके लिए मंगलकारी रहेगा। अगर आपको अचानक एक समूह यानि ग्रुप में चीटियां घूमती नजर आए तो समझ लें कि आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी। साथ ही समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। अगर आपको चावल के बर्तन में काली चीटियां दिख जाए तो समझ लें कि आपको धन लाभ या प्रमोशनल मिलने वाला है। इसके अलावा चीटियों का सोने की वस्‍तु या कमरे की छत से निकलना भी धन लाभ होने का शुभ संकेत होता है।

लाल चीटियों का घर में आना माना जाता है ख़राब

शास्त्रों के अनुसार, घर में लाल चीटियों का आना अच्छा संकेत नहीं होगा। लाल चीटियां भविष्य में आर्थिक संकट या किसी नुकसान का संकेत होती है। ऐसे में आपको उन्हें जल्दी घर से बाहर निकालना चाहिए। घर में लाल चीटियों का इकट्ठा होना किसी मुसीबत या बीमारी का संकेत होता है। ऐसे में चीटियों को चीनी डालने से घर की मुसीबत टल जाएगी।

यह भी पढ़ें : कोविड-19 से जंग जीतने के लिए CM योगी ने दो कदम आगे की सोच पर दिया बल

उत्तर या दक्षिण दिशा से काली चीटियां निकलें तो समझ लें कि आपके परिवार में सुख की वृद्धि होगी और आपको कोई गुडन्यूज मिलेगी।पूर्व दिशा से काली चीटियों का निकलना नकारात्मक सूचना मिलने का संकेत हो सकता है। वहीं काली चीटियां अगर घर की पश्चिम दिशा से निकलें तो समझ लें कि आपको अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है।

तो चीटियों को खिलाएं आटा और चीनी

नया घर खरीदने से पहले ध्यान से देख ले कि वहां चीटियों का समूह तो नहीं है। अगर ऐसा हो तो पहले उन्हें आटा, चीनी या शक्कर खिलाएं। इसके बाद अपनी काम शुरू करें।सपने में कम चीटियां दिखना अच्छा और ज्यादा चीटियां दिखना किसी परेशानी का संकेत होता है। ऐसे में उन्हें गुड़ या शक्कर खिलाने से घर में गुडलक आएगा। हालांकि चीटियों को घर से बाहर निकालने के लिए उन्हें मारे नहीं बल्कि नींबू, तेजपत्‍ता, काली मिर्च आदि रख दें। इससे वह खुद ब खुद चली जाएंगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button