बिहार विधानसभा चुनाव 2020: चुनाव जीतने के लिए बीजेपी की नई पहल, चुनावी युद्ध में उतरेंगी ये सात देवियां

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए सभी पार्टिया जीतोड़ मेहनत कर रही है, तो वहीं भाजपा इस बार कई नए प्रयोग कर रही है। इसी क्रम में पार्टी की महिला मोर्चा ने इस बार बड़ी जिम्मेवारी संभाली है। मोर्चा ने महिला वोटरों को बूथ तक लाने का जिम्मा संभाला है।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए सभी पार्टिया जीतोड़ मेहनत कर रही है, तो वहीं भाजपा इस बार कई नए प्रयोग कर रही है। इसी क्रम में पार्टी की महिला मोर्चा ने इस बार बड़ी जिम्मेवारी संभाली है। मोर्चा ने महिला वोटरों को बूथ तक लाने का जिम्मा संभाला है। पहली बार मोर्चा यह काम कर रही है। महिला वोटरों को बूथ तक लाने के लिए महिला मोर्चा ने सात सदस्यीय टीम बनाई है जिसका नाम ‘सखी’ दिया गया है।

कोरोना काल में महिला वोटरों को बूथ तक लाने के लिए महिला मोर्चा ने पहली बार विशेष तैयारी की है। विशेषकर शहरी क्षेत्र के सभी बूथों के लिए सात सदस्यीय सप्तसखी टीम का गठन कर लिया गया है। टीम सप्तसखी में जीविका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय निकाय प्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता के साथ ही पहली बार वोटर बनी युवतियों को शामिल किया गया है।

टीम सप्तसखी को जिम्मा दिया गया है कि वे महिलाओं को बूथ तक अनिवार्य रूप से लाएं। मोर्चा की हरेक मंडल अध्यक्ष को दो-दो हजार महिला वोटरों का मोबाइल नंबर दिया गया है। कोरोना काल में मतदान का प्रतिशत बेहतर बना रहे और पार्टी के समर्थक आकर मतदान जरूर करें, इसके लिए यह अभियान शुरू किया गया है।

टीम सखी के गठन में जातियों का भी ख्याल रखा गया है। सवर्ण के साथ ही पिछड़ा व अतिपिछड़ा को भी टीम में रखा गया है। अनुसूचित जाति के लोगों को भी टीम में रखा गया है ताकि सभी सदस्य अपनी-अपनी जाति के वोटरों को फोन कर बूथ तक लाने का काम कर सकें। वहीं महिला वोटरों में बुजुर्ग व विकलांग महिलाओं को बूथ तक लाने के लिए ई-रिक्शा व अन्य वाहनों का इंतजाम किया जाएगा। मतदान के दिन टीम सखी के सदस्य महिला वोटरों को फोन कर बूथ पर आने का आग्रह करेंगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button