बिहार विधानसभा: दूसरे चरण के मतदान में आरजेडी और बीजेपी का सीधा मुकाबला, अब बारी है जनता के निर्णय की

राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है। अब बारी है जनता के निर्णय की। दूसरे चरण में होने वाले 94 विधानसभा सीटों के मतदान पर कई सीटों पर NDA और महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच तगड़ा मुकाबला देखा जा रहा है।

बिहार चुनाव। राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है। अब बारी है जनता के निर्णय की। दूसरे चरण में होने वाले 94 विधानसभा सीटों के मतदान पर कई सीटों पर NDA और महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच तगड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। कई में तो सीधे तौर पर पार्टियों की साख दांव पर लगी है। बता दें इस चरण में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव, उनके भाई तेजप्रताप यादव सहित नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की साख दांव पर है।

आरजेडी और बीजेपी का सीधा मुकाबला

आपको बताते चलें कि दूसरे चरण में भाजपा के 46, जेडीयू के 43 और वीआईपी के 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें से 27 सीटों पर आरजेडी और बीजेपी का सीधा मुकाबला है। दोनों दलों ने इन सीटों पर कमरतोड़ मेहनत की है। और अपने अपने उम्मीदवारों को बेजतर साबित करने की कोशिश की। लेकिन अब देखना होगा कि ऊंट किस करवट बैठक लेता है। अर्थात जनता किसको अपना नेतृत्वकर्ता के रूप में स्वीकार करती है।

तेजस्वी की किस्मत का होगा फैसला

यह चरण आरजेडी के लिए भी काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि इसी चरण में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार सहित आरजेडी के कई मौजूदा विधायकों की किस्मत का फैसला होना है। बता दें इस चरण में आरजेडी ने 94 में से 56 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। तेजस्वी यादव की बात करें तो वह अपनी पुरानी सीट राघोपुर से ही इस बार भी मैदान में हैं। यहां तेजस्वी आखिरी दम तक चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे। यहां उनके सामने बीजेपी ने सतीश यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।

तेज प्रताप का भी होना है फैसला

इसके अतिरिक्त इसी चरण में ही तेजस्वी के बड़े भाई और पूर्व मुख्यमंत्री तेजप्रताप यादव की किस्मत का भी फैसला होना है। तेजप्रताप इस बार हसनपुर विधानसभा सीट से मैदान में हैं। हालांकि पहले उनके पुराने क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन बाद में उन्हें हसनपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।

ये उम्मीदवार हैं मैदान में

आपको बताते चलें कि दूसरे चरण की 94 विधानसभा सीटों पर कुल 1463 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें 1316 पुरुष और 146 महिला एवं एक थर्ड जेंडर शामिल है। पार्टियों की बात करें तो आरजेडी-56, लोजपा-52, बीजेपी-46, जेडीयू-43, रालोसपा-36, बसपा-33, राकांपा-29 और कांग्रेस से 24 उम्मीदवार मैदान में हैं।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button