बिहार चुनाव परिणाम: BJP और JDU के इन उम्मीदवारों ने बुलंद किया जीत का झंडा

अब तक के रुझानों में राष्ट्रीय जनता दल को 24 लाख वोट मिले हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी को 20 लाख से अधिक वोट मिले हैं. चुनाव आयोग ने बताया था कि अबतक करीब 30 फीसदी (एक करोड़ से ज्यादा) वोटों की गिनती हुई है.

अब तक के रुझानों में राष्ट्रीय जनता दल को 24 लाख वोट मिले हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी को 20 लाख से अधिक वोट मिले हैं. चुनाव आयोग ने बताया था कि अबतक करीब 30 फीसदी (एक करोड़ से ज्यादा) वोटों की गिनती हुई है.

ढाका सीट से बीजेपी के पवन कुमार जयसवाल जीते. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के फैसल रहमान को हराया. RLSP के राम पुकार सिन्हा तीसरे नंबर पर रहे.

बेतिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की रेणु देवी जीतीं. उन्होंने कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी को हराया.

यह भी पढ़े: बिहार चुनाव परिणाम: तेजस्वी के खेमे में फिर दौड़ी खुशी की लहर, इतनी सीटों पर मिली बढ़त

मुजफ्फरपुर की सकरा विधानसभा सीट से जेडीयू के प्रत्याशी अशोक चौधरी जीते. उन्होंने कांग्रेस के उमेश कुमार राम को हराया. LJP उम्मीदवार संजय पासवान यहां तीसरे नंबर पर रहे.

दरभंगा जिले की बेनीपुर सीट से जनता दल यूनाइडेट के विनय चौधरी जीते. उन्होंने कांग्रेस के मिथिलेश चौधरी को हराया. LJP के कमल राम विनोद झा तीसरे नंबर पर रहे.

बगहा सीट से भारतीय जनता पार्टी के राम सिंह जीते. उन्होंने कांग्रेस के जयसमंगल सिंह को हराया. राम सिंह को सीट पर पड़े कुल वोटों का 30 फीसदी से भी ज्यादा मिला.

बिहार में शुरुआती रुझानों में एनडीए 123 सीटों पर आगे है. इसमें बीजेपी 74. फिलहाल जेडीयू कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर के बाहर पटाखे फोड़कर जश्न मना रहे हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button