एक तरफा इश्क में पागल युवक ने पहले शिक्षिका और बाद में खुद को मारी गोली

घायल युवती को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने युवती को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

one-sided love: जौनपुर  खुटहन थाना क्षेत्र के सौरइयां गांव में गुरुवार की शाम बाइक सवार युवक ने एक युवती को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है।

जबकि गंभीर रूप से घायल युवती को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने युवती को  बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

थाना क्षेत्र के सौरइयां गांव निवासी नीतू (23) पुत्री रामचंद्र यादव खुटहन स्थित रामधारी जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका है। वह शाम करीब चार बजे स्कूल से छुट्टी होने पर साइकिल से घर जा रही थी।

घर से करीब सौ मीटर पूर्व खड़ंजा मार्ग पर पीछे से आए बाइक सवार सरपतहां थाना क्षेत्र के घुघुरी सुल्तानपुर गांव निवासी अंकुल यादव (25) पुत्र रामचंद्र यादव ने नीतू को रोक लिया और नीतू यादव के बात करने लगा। इसी दौरान नीतू के शोर मचाने पर उसने तमंचे से नीतू के सीने में गोली मार दी। उसके लहुलुहान होकर गिरने के बाद अंकुल ने खुद को भी गोली मार ली।

अंकुल की मौके पर ही मौत हो गई। खबर लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से दो तमंचे, दो खोखे व एक कारतूस मिला। युवती को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद युवती को बीएचयू रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने बताया कि खुटहन थाना क्षेत्र के सरैया गांव में एक लड़के द्वारा लड़की को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी

दोनों इंटर कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे और एक दूसरे को पहले से जानते पहचानते थे युवक ने लड़की को गोली मारी है और खुद भी गोली मार लिया है युवक की मौके पर ही मौत हो गई है लड़की को   इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है वह खतरे से बाहर बताई जा रही है विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढे़ें-किसान आंदोलन के नाम पर जाटों को एकत्रित करने की तैयारी किसान बिल किसानों को बर्बाद करने वाला: जयंत चौधरी

इस मामले में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके शर्मा ने बताया कि एक 20 वर्षीय लड़की को गले में गोली मारी गई है। उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button