BJP की मांग- अटल के नाम पर हो लखनऊ एयरपोर्ट का नाम, RLD ने जताया विरोध

लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट के नाम को लेकर बीजेपी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच ठन गई है. बीजेपी नेता आलोक अवस्थी ने अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में लखनऊ एयरपोर्ट का नाम रखने की मांग की है. उनका कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री का लखनऊ से भावनात्मक रिश्ता था. अटल जी यहां से लगातार पांच बार सांसद रहे. अवस्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोगों की भावनाओं का मान रखने की अपील की है. आलोक अवस्थी यूपी में पार्टी के मीडिया सह प्रभारी हैं. बता दें कि लखनऊ का इंटरनेशनल एयरपोर्ट अभी चौधरी चरण सिंह के नाम पर है.

चौधरी चरण सिंह का नाम लखनऊ एयरपोर्ट से हटाने का सवाल ही नहीं- आरएलडी

बीजेपी नेता आलोक अवस्थी की इस मांग का आरएलडी ने विरोध किया है. पार्टी के प्रवक्ता अनिल दूबे कहते हैं कि चौधरी चरण सिंह किसानों के बड़े नेता थे. वे देश के प्रधानमंत्री रहे. अटल बिहारी वाजपेयी और चौधरी साहेब दोनों एक दूसरे का सम्मान करते थे. इसीलिए बीजेपी सरकार चाहे तो किसी नये एयरपोर्ट को अटल ज़ी के नाम पर कर सकती है, लेकिन चौधरी चरण सिंह का नाम लखनऊ एयरपोर्ट से हटाने का तो कोई सवाल ही नहीं है. आरएलडी का दावा है कि किसी भी हालत में वे ऐसा नहीं होने देंगे.

 2008 में चौधरी चरण सिंह के नाम पर हुआ था लखनऊ एयरपोर्ट का नाम 

लखनऊ एयरपोर्ट को चौधरी चरण सिंह के नाम करने का फ़ैसला 2008 में हुआ था. तब यूपीए की सरकार थी. मनमोहन सिंह देश के पीएम थे. न्यूक्लियर डील पर सरकार संकट में आ गई थी. लेफ़्ट पार्टियों ने समर्थन वापस ले लिया था. चौधरी अजीत सिंह की पार्टी आरएलडी के तीन एमपी थे. उनका समर्थन लेने के लिए मनमोहन कैबिनेट ने चरण सिंह के नाम पर लखनऊ एयरपोर्ट का नाम रखने की फ़ैसला किया था. इस फ़ैसले का एलान केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने किया था. बाद में जब मनमोहन सरकार में अजीत सिंह नागरिक उड्डयन मंत्री बने तो एयरपोर्ट पर चरण सिंह की मूर्ति लगाई गई.

जाट वोटरों को नाराज़ नहीं करना चाहेगी बीजेपी

पिछले लोकसभा चुनाव में आरएलडी अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी. यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी सिर्फ़ एक ही सीट जीत पाई. आरएलडी का इकलौता विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गया. हाल में कैराना में हुए लोकसभा उपचुनाव में आरएलडी ने बीजेपी को हरा दिया. बीजेपी के ख़िलाफ़ बीएसपी और एसपी गठबंधन में आरएलडी भी शामिल रहेगी. बीजेपी नेता आलोक अवस्थी भले ही जो मांग करें, लेकिन लखनऊ एयरपोर्ट का नाम बदलना नामुमकिन है.जाट वोटरों को नाराज़ करने के बारे में बीजेपी सोच भी नहीं सकती है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button