BJP के घोषणापत्र में किसानों के कर्ज होंगे माफ, फ्री लैपटॉप और 1 साल तक फ्री इंटरनेट का एलान

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का ऐलान, यूपी में राम मंदिर के लिए संवैधानिक तरीके से काम करेगी बीजेपी

लखनऊउत्तर प्रदेश में चुनावी घोषणा पत्र लागू करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि राज्य में पार्टी 2/3 बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों से संपर्क किया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर पार्टी संवैधानिक तरीके से काम करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी राम मंदिर के लिए काम करेगी. शाह ने कहा कि राज्य में 16000 किलोमीटर की परिवर्तन यात्रा की है. उन्होंने कहा कि राज्य का विकास जरूरी है. उन्होंने कहा जब तक राज्य बीमारू की सूची से नहीं निकलेगा तब तक विकास नहीं होगा. जहां पर भी बीजेपी की सरकार बनी वह राज्य बीमारू राज्य से बाहर आए.

उन्होंने कहा कि एक मौका बीजेपी को दीजिए. अमित शाह ने कहा कि पार्टी ने जीतने वाले प्रत्याशियों को ही टिकट दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने ही सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी के विकास के लिए जरूरी है यहां पर बीजेपी की सरकार बने. उन्होंने शिक्षा मेडिकल आदि विकास के लिए जरूरी है कि हमारी सरकार बने.
उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी जाति की राजनीति नहीं की, परिवारवाद की राजनीति नहीं की. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास की राजनीति शुरू हुई है. उन्होंने बीजेपी द्वारा जारी किए घोषणा पत्र की कुछ बातें पढ़कर लोगों को जानकारी दी.

बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के 1.5 लाख खाली पदों को भरा जाएगा. सभी लोगों की बिना किसी भेदभाव के एफआईर दर्ज की जाएगी, किसानों को कर्ज पर ब्याज से छूट दी जाएगी. गन्ना किसानों का पैसा 14 दिन के भीतर दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी. खनन माफिया पर कार्रवाई होगी. जेलों से गैंग चलाने वालों पर नकेल कसी जाएगी.

उन्होंने कहा कि वर्ग तीन और चार की नौकरियों में कोई इंटरव्यू नहीं होगा. सभी लड़कियों की ग्रेजुएशन तक फीस नहीं होगी. एक करोड़ गरीब परिवारों को सस्ता कर्ज मुहैया कराया जाएगा. सभी खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा. 10 नए विश्वविद्यालय खोले जाएंगे. गरीब कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक पर महिलाओं की राय ली जाएगी. पार्टी ने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाएंगे. विधवा पेंशन के लिए उम्र सीमा समाप्त की जाएगी.

बीजेपी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में अपना घोषणापत्र जारी करते हुए जनता के समक्ष तमाम लोकलुभावन योजनाएं पेश कीं। अमित शाह द्वारा लखनऊ में पेश किए गए मेनिफेस्टो में राम मंदिर और तीन तलाक जैसे संवेदनशील मुद्दों को भी जगह दी गई है। बीजेपी ने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ नाम से जारी मेनिफेस्टो में किसानों का लोन पूरी तरह माफ करने का ऐलान किया है। इसके अलावा छात्रों को लैपटॉप के साथ 1जीबी डेटा भी मुफ्त दिए जाने का वादा किया गया है। पार्टी ने अपने घोषणापत्र की टैगलाइन ‘गुंडामुक्त उत्तर प्रदेश, भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश’ रखी है। जानें, बीजेपी के घोषणा पत्र में हैं क्या बड़े ऐलान…

1.सूबे के हर युवा को रोजगार का वादा।
2.किसानों के लोन और ब्याज होंगे माफ। भविष्य में कर्ज मुक्त ब्याज।
3. गन्ना किसानों को मिलेगी 6,000 करोड़ रुपये की सहायता।
4. मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई फंड की होगी शुरुआत।

5.राम मंदिर के लिए होंगे संवैधानिक प्रयास।
6.सूबे में 6 नए एम्स बनाए जाने का ऐलान।
7.सफेद क्रांति के लिए बड़ी डेयरी योजना।
8.सीएम की निगरानी में बनेगा पूर्वांचल विकास बोर्ड।
9.कानून व्यवस्था 45 दिनों में दुरुस्त करने का वादा।
10.डायल 100 व्यवस्था होगी अपग्रेड। 15 मिनट में पुलिस पहुंचने का वादा।
11.महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनेंगे ऐंटी रोमियो दल और 101 फास्ट ट्रैक कोर्ट को होगा गठन।
12. यूपी के युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता।
13. सभी अवैध मवेशी कत्लखाने बंद होंगे और यांत्रिक कत्लखाने शुरू होंगे।
14. एक लाख से ज्यादा खाली पुलिस पदों को एकसाथ भरने की प्रक्रिया शुरू होगी।
15. सांप्रदायिकता के कारण खाली होने वाले गांवों के लिए जिलाधिकारी को दोषी माना जाएगा।
16. सभी की एफआईआर धर्म और जाति के बिना सुनिश्चित किया जाएगा
17. भूमाफियाओं पर नकेल कसेंगे और हर जिले में एंटी भूमाफिया बल बनाया जाएगा
18. साल में प्रदेश में आए भ्रष्टाचार के मामलों के लिए टास्क फोर्स बनाएंगे
19. ग्रेड सी और डी की नौकरियों में इंटरव्यू खत्म कर दिए जाएंगे।
20. अगले पांच साल में 70 लाख रोजगार औऱ स्वरोजगार के अवसर पैदा करेंगे
21. युवाओं को लेपटॉप देंगे औऱ साथ ही 1 जीवी इंटरनेट भी सरकार देगी
22. सभी लड़कियों को ग्रैजुएशन तक की शिक्षा निशुल्क होगी।
23. सभी लड़कों को 12वीं तक की शिक्षा निशुल्क होगी साथ ही 50 फीसदी से अधिक के अंक लाने पर ग्रैजुएशन तक मुफ्त शिक्षा।
24. सभी कॉलेंजों में मुफ्त वाई-फाई सुविधा देगी सरकार।
25. संस्कृत विश्वविद्यालय की होगी स्थापना।
26. हर घर में 24 घंटा बिजली पहुंचाएंगे।
27. मजदूरों को 2 लाख रुपये तक का फ्री बीमा।
28. हर घर में शौचालय और एलपीजी कनेक्शन मिलेगा।
29. कानपुर, झांसी, इलाहाबाद जैसे शहरों में फौरन मेट्रो सेवा शुरू करेंगे।
30. बुंदेलखंड के लिए बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन होगा।
31. लखनऊ, नोएडा मेट्रो का विस्तार होगा।
32. 6 छोटे शहरों में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करेंगे।
33.पारंपरिक लघु उद्योगों को मिल सकेंगे आसानी से लो।
34. ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं से राय लेकर यूपी की भावी बीजेपी सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी।
35. ई कॉमर्स पोर्टल बनाकर हस्त शिल्प उत्पादों की अंतर्राष्ट्रीय मार्केट तक में बिक्री होगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button